नई दिल्ली: आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप ने मंगलवार को उपचुनाव में बिहार के कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट जदयू से हारने पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है और उनसे पार्टी छोड़ने की अपील की है.
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार आरजेडी प्रमुख जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और संजय यादव कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव की सीट हारने के लिए जिम्मेदार हैं. वे लोग पार्टी को चला रहे हैं. वे चाहते हैं कि हम (तेज प्रताप और तेजस्वी यादव) झगड़ा करें. मेरी उनसे गुजारिश है कि वे पार्टी को छोड़ दें.
Jagada Nand Singh (Bihar RJD chief), Sunil Singh & Sanjay Yadav are responsible for the defeat (in Kusheshwar Asthan Assembly bypolls). They are ruining the party. They want to make us (Tej Pratap & Tejashwi) fight. I request them to leave the party: RJD leader Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/6qYT6Cs3I1
— ANI (@ANI) November 2, 2021
बिहार की कुशेश्वर स्थान पर जद (यू) का कब्जा बरकरार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने मंगलवार को कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.
जनता दल (यू) के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत मिले, जबकि राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले. अमन भूषण हजारी के पिता की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराना पड़ा.
इस बीच, तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से करीब 2,000 मतों से पीछे चल रहे हैं. तारापुर में विधायक मेवा लाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी.
तारापुर में मतगणना की गति धीमी है और दोपहर बाद तीन बजे तक 29 में से केवल 14 राउंड की मतगणना ही हो सकी थी.