scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिटीडीपी के चार सांसदों ने दिया चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, हुए भाजपा में शामिल

टीडीपी के चार सांसदों ने दिया चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, हुए भाजपा में शामिल

टीडीपी के सांसदों में राज्यसभा से सांसद वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेशन, सीएम रमेश शामिह हैं जिन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी लगभग टूट चुकी है. पार्टी को आज तब बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के चार सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इन सांसदों में राज्यसभा से सांसद वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेशन, सीएम रमेश शामिल हैं जिन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी  की सदस्यता ली.

वहीं सांसद जीएम राव अस्वस्थ होने की वजह से शामिल नहीं हुए, लेकिन वह बाद में पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि टीडीपी के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश, वाईएस चौधरी, जीएम राव और एम रमेश ने आज अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपते हुए टीडीपी के विधानमंडल दल का भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदभार संभालने के बाद गुरुवार को पहली प्रेस कांफ्रेंस की. नड्डा ने कहा कि काफी समय से तीनों सांसदों के मन में विचार आ रहा था कि पीएम मोदी जिस तेजी से देश को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं ऐसे में अपने प्रदेश को भी अगर विकास दिलाना है तो इन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए.

नड्डा ने बताया, ‘गुरुवार को इन सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि वे भाजपा में विलय चाहते हैं. इसके बाद टीडीपी के सांसदों और बीजेपी का पत्र लेकर हम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पास पहुंचे. अब ये सभी हमारी पार्टी के सदस्य हैं. इन चारों राज्यसभा सांसदों के आने से आंध्र प्रदेश में भाजपा का जनाधार बढ़ेगा.’

भाजपा से लड़ाई राज्य को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर

अपनी पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों के इस्तीफे पर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘भाजपा से हमारी लड़ाई सिर्फ राज्य को विशेष दर्जा दिलाने और राज्य के विकास और हितों को लेकर है. टीडीपी को कमजोर बनाने के लिए भाजपा के प्रयासों की हमने निंदा की है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के विशेष दर्जे के लिए हमने केंद्रीय मंत्रियों की बलि दी.’

उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है. पार्टी के लिए संकट कोई नई बात नहीं है.

इससे पहले टीडीपी सांसद टीजी वेंकटेश ने भाजपा में शामिल होने का एलान करते हुए कहा, ‘हां मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं. मैं टीडीपी छोड़ रहा हूं. मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व सदस्य रह चुका हूं.’

वहीं, टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी थी कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इस सवाल पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘हां, मैं भाजपा से जुड़ने जा रहा हूं.’

लोकसभा चुनाव और राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में टीडीपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. लोकसभा चुनाव में जहां टीडीपी राज्य की 25 सीटों में से केवल तीन सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी. वहीं, विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 सीटों में से महज 23 सीटें टीडीपी के खाते में आई थीं. जबकि वाईएसआर कांग्रेस के जगन रेड्डी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लोकसभा चुनाव में 22 और विधानसभा चुनाव में 151 सीटों पर कब्जा जमाया.

share & View comments