scorecardresearch
Thursday, 16 October, 2025
होमराजनीतिगुजरात मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को गांधीनगर में होगा

गुजरात मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को गांधीनगर में होगा

राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस कैबिनेट विस्तार में शामिल नामित मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

Text Size:

गांधीनगर, गुजरात: गुजरात के मुख्यमंत्री के कैबिनेट के विस्तार में नामित मंत्रियों की शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार, 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा.

राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस कैबिनेट विस्तार में शामिल नामित मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

दिन की शुरुआत में, मुख्यमंत्री ने मुंबई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में घंटी बजाने की रस्म पूरी की. ताकि सूरत नगर निगम के म्युनिसिपल ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग को चिह्नित किया जा सके. इस अवसर पर मेयर डैक्सेश मावानी भी मौजूद थे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 करोड़ रुपये मूल्य के ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करके सूरत नगर निगम ने नागरिकों को हरित और सतत विकास में साझेदार बनाया है. सूरत के ग्रीन बॉन्ड की आठ गुना अधिक सब्सक्रिप्शन से निवेशकों के ग्रीन बॉन्ड में निवेश के उत्साह का पता चलता है.

सूरत नगर निगम की दूरदर्शी योजना शहर के विकास को और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक नेट-जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लक्ष्य के अनुरूप राज्य सरकार ने हरित विकास और हरित मोबिलिटी पर विशेष जोर दिया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच सराहनीय संतुलन बनाए रखा है.

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत, ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ के संदेश के साथ, सदस्य देशों ने भी सतत विकास और हरित विकास के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. इस दृष्टि को प्राप्त करने के लिए गुजरात ने कई विकासात्मक पहल शुरू की हैं. इसमें ‘विकसित गुजरात @2047’ का रोडमैप भी शामिल है.

प्रधानमंत्री हमेशा जनता की भागीदारी के प्रबल समर्थक रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही जनकल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए शासन को प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के साजिश मामले की सुनवाई क्यों फंसी है—500 तारीखें, 160 स्थगन और गिनती अभी जारी है


 

share & View comments