scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिशनिवार को होगा पंजाब में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट की भी होगी पहली बैठक

शनिवार को होगा पंजाब में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट की भी होगी पहली बैठक

आप ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में 92 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में बनीं नई सरकार का इंडक्शन सेरेमनी शनिवार को चंडीगढ़ में होगा. जानकारी के मुताबिक मंत्री सुबह करीब 11 बजे शपथ लेंगे. उसके बाद वो पंजाब सिविल सचिवालय में कार्यभार संभालेंगे. इसके बाद में दोपहर 12.30 बजे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी.

इससे पहले 17 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी. प्रोटेम स्पीकर डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.

शपथ लेने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया था कि, ‘पंजाब विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली. आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में एक नया बदलाव लाएगी, जिसके लिए लोगों ने हमें चुना है. हमारी सरकार पंजाब की सबसे ईमानदार सरकार के रूप में जानी जाएगी.’

मान ने 16 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

आप ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में 92 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस को बचाए रखने का समय आ गया है, यह बात मोदी तो जानते हैं लेकिन गांधी परिवार बेखबर नजर आ रहा है


share & View comments