scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिबीजेपी के कांग्रेस सिंह यूपी में लगाएंगे योगी का बेड़ा पार

बीजेपी के कांग्रेस सिंह यूपी में लगाएंगे योगी का बेड़ा पार

आरएसएस से करियर की शुरूआत करने वाले स्वतंत्र देव सिंह की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के समय मुख्यमंत्री बनने के दावेदारों में एक थे.

Text Size:

नई दिल्लीः योगी सरकार में शामिल परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होगें वहीं देवेंद्र फडनवीस सरकार में राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे के केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल होने के बाद यह जगह खाली थी. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष राव साहब दानवे भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं.

कौन है स्वतंत्र देव सिंह

आरएसएस से करियर की शुरूआत करने वाले स्वतंत्र देव सिंह की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के समय मुख्यमंत्री बनने के दावेदारों में स्वतंत्रदेव सिंह का नाम सबसे ऊपर था. यह बात अलग है कि चुना गया योगी को. दो बार उत्तर प्रदेश बीजेपी में महामंत्री रहे स्वतंत्र देव सिंह की नियुक्ति पिछड़े वोट बैंक पर पकड़ बरकार रखने के लिहाज़ से की गई है ख़ासकर बुदेलखंड इलाके में.

अनुप्रिया पटेल की पार्टी पर अपनी निर्भरता कम कर कुर्मी समुदाय के मजबूत नेता को कमान सौंपने का पहला राजनैतिक टेस्ट 11 विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में होगा. लेकिन बात अगर भीड़ इकट्ठी करने की हो या फिर इंतजामात देखने की स्वतंत्रदेव सिंह का ज़मीनी प्रबंधन का कमाल है जिसे पीएम मोदी की हर रैली में देखा जा चुका है.

अभी भी दोपहिया वाहन है स्वतंत्र के पास

2014 में इन्हें जब भाजपा सदस्यता अभियान की कमान दी गई तो अकेले यूपी से रिकार्ड एक करोड़ सदस्य बना दिए. लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के प्रभारी बनकर भाजपा को राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी 29 में से 28 सीटें जीतने में मदद की. ईमानदार छवि के माने जाने वाले स्वतंत्र देव सिंह के पास अभी भी दोपहिया वाहन है. स्वतंत्र भारत अख़बार से करियर शुरू करने वाले स्वतंत्रदेव सिंह का नाम पहले कांग्रेस कुमार था पर संघ ने उनका नाम अख़बार के नाम पर स्वतंत्रदेव रख दिया, तब से स्वतंत्र देव ने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा. मिर्जापुर के सीखड़ ब्लॉक के जमालपुर गांव के निवासी स्वतंत्र देव सिंह को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बना कर भाजपा ने एक बार फिर साबित किया है कि पूर्वांचल पार्टी की प्रमुखता है.

चंद्रकांत पाटिल

फडनवीस सरकार में नंबर 2 रहे राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल का चुनाव चुनावी साल में मराठा समुदाय को स्पष्ट संदेश देने के लिए किया गया है. महाराष्ट्र राजनीति में मराठा समुदाय की नाराजगी दूर करने के लिए फडनवीस सरकार ने विशेष आरक्षण का तोहफ़ा दिया है. चंद्रकांत पाटिल की नियुक्ति कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ये भी संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी से फडनवीस के अच्छे संबंधों के बाद भी संगठन में पहला काल उनका होगा.

एक समय में अमित शाह फडनवीस को हटाकर पाटिल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे पर पीएम मोदी के मना करने और पंचायत चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर फडनवीस ने अपनी ताक़त का लोहा मनवाया.

(लखनऊ के संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

share & View comments