scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिसुषमा स्वराज का ऐलान, नहीं लड़ेंगी चुनाव

सुषमा स्वराज का ऐलान, नहीं लड़ेंगी चुनाव

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने एक कार्यक्रम में कहा, 'उम्मीदवारों का चयन पार्टी द्वारा होता है लेकिन मैंने अपना मन बना लिया है कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ऐलान किया कि वे आने वाले चुनाव नहीं लड़ेंगी.

भाजपा की वरिष्ठ नेता ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘उम्मीदवारों का चयन पार्टी द्वारा होता है लेकिन मैंने अपना मन बना लिया है कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगी.’

मध्य प्रदेश की विदिशा से संसद सुषमा ने अपनी सेहत का कारण बताते हुए यह फैसला लिया. आपको बता दें कि पिछले साल ही स्वराज की किडनियां ख़राब हो गयी थीं जिसके बाद उन्हें दिल्ली में एम्स में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. 64 साल की स्वराज की यह सर्जरी पिछले साल दिसंबर में 50 डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक की थी. स्वराज लम्बे समय से डायबिटीज की शिकार भी रही हैं.

सर्जरी करवाने के बाद वे काफी लम्बे समय तक कार्य नहीं कर पाईं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनको धूल-मिट्टी से एलर्जी भी हो गयी है.

राजनीतिक करियर

हरियाणा के अम्बाला छावनी में जन्मी सुषमा स्वराज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय में लॉ की डिग्री करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. वे हरियाणा में राज्य मंत्री रहीं. 1998 में वे दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं.

स्वराज अब तक तीन बार विधान सभा और तक सात बार लोकसभा का चुनाव जीती हैं. अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहीं. 2009 से 2014 तक वे लोकसभा में विपक्ष की नेता भी रहीं.

2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में वे भारत की विदेश मंत्री भी बन गयीं.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

स्वराज के ऐलान करने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.

केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि उनको लोकसभा में स्वराज की कमी खलेगी और उन्होंने साथ-ही-साथ उनकी ट्विटर पर हाज़िर जवाबी की तारीफ भी की.

रिटायर्ड आईएएस केबीएस सिद्धू ने भी ट्विटर पर जानकारी दी कि स्वराज ने 2014 में ही घोषणा कर दी थी कि वे आने वाला चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्वराज के साथ मई 2014 की वह फोटो भी डाली जिसमें वे स्वराज को विदिशा का सांसद घोषित करते हुए नज़र आ रहे हैं.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस हिंदी के इनपुट के साथ)

share & View comments