scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीति'ये ऐसी बारात है, जिसमें सभी दूल्हे हैं', पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले बोले सुशील मोदी

‘ये ऐसी बारात है, जिसमें सभी दूल्हे हैं’, पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले बोले सुशील मोदी

बैठक में कांग्रेस, सपा नेता अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी नेता शरद पवार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे और अन्य शामिल होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आज पटना में मिलने वाले विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने कहा, ये जो बारात लगी है, उसमें सभी दूल्हे है, बाराती कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है, जहां हर कोई “खुद को दावेदार के रूप में पेश कर रहा” नीतीश ने ऐसा आयोजन किया है, जिसमें हर कोई दावेदार है.

उन्होंने कहा, “नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है, जिसके सब दूल्हे हैं. हर कोई दूसरों से अपनी शर्तें मनवाने में लगा हुआ है. ”

मोदी ने कहा कि केजरीवाल ने धमकी दी है कि जब तक कांग्रेस अध्यादेश मुद्दे पर सहयोग की घोषणा नहीं करती तब तक वह बैठक में शामिल नहीं होंगे. मोदी ने कहा, ”संभव है कि कुछ सहमति भी बन गई हो.”

बता दें कि इस बीच विपक्ष के मेगा मीटिंग के लिए निकलते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम सभी बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है, हम इस पर फैसला लेंगे.”

मोदी ने सवाल किया, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ विपक्ष की बैठक में शामिल हो रहे हैं, लेकिन क्या वह दिल्ली और पंजाब में सबसे पुरानी पार्टी के साथ सीट-बंटवारे का समझौता करेंगे.”

राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से लड़ेंगे

इस बीच, बैठक के लिए पटना पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक संयुक्त परिवार की तुलना करते हुए विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल सामूहिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से लड़ेंगे.

पटना पहुंचने पर ममता ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके बेटे और वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

बिहार की राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए, ममता ने कहा, “लालू प्रसाद यादव जी से मिलना अद्भुत था. वह एक वरिष्ठ नेता हैं. दुर्भाग्य से, वह इतने दिनों तक जेल में थे और फिर लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे. उन्हें देखकर अच्छा लगा. मैं अभी बैठक का विवरण साझा नहीं कर सकती. हम यहां एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ने के लिए आए हैं.”

बैठक में कांग्रेस, सपा नेता अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी नेता शरद पवार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे और अन्य शामिल होंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे कई नेता हैं, जो देश की बागडोर संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं अधिक अनुभवी हैं और सभी विपक्षी नेता बैठक में महागठबंधन पर अपने विचार रखेंगे.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले, नीतीश कुमार केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं.


यह भी पढ़: कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन संभव नहीं, ‘मिशन-24’ में शामिल पार्टियों को ध्यान से आगे का रास्ता तय करना चाहिए


 

share & View comments