scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिचिंतन शिवर के बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी पहले कर चुकी थी हटाने का फैसला

चिंतन शिवर के बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी पहले कर चुकी थी हटाने का फैसला

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस जाखड़ को सभी पदों से हटाने का फैसला पहले ही ले चुकी थी. कांग्रेस ने ‘अनुशासनहीनता’ के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अपना इस्तीफा दे दिया और पार्टी को अलविदा कह दिया. एक तरफ जहां कांग्रेस चिंतन शिविर में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ जाखड़ फेसबुक लाइव के जरिए अपना इस्तीफा दिया है. जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से राज्य में एक खास नेता की बीत सुनी जा रही है.

सुनील जाखड़ ने इस्तीफा देने से पहले अपनी ट्विटर बायो में से भी कांग्रेस का नाम हटा लिया था.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस जाखड़ को सभी पदों से हटाने का फैसला पहले ही ले चुकी थी. कांग्रेस ने ‘अनुशासनहीनता’ के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला किया था.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की अनुशंसा पर अपनी मुहर लगाई थी.

पार्टी ने जाखड़ को कारण बताओ नोटिस दिया था जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया था. सुनील जाखड़ ने इस पर कहा था कि उन्होंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए ‘कारण बताओ’ नोटिस का जवाब नहीं दिया है और समिति को जो फैसला करना है, वह कर ले.


यह भी पढ़ेंः भारत में जनवरी के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग में भेजे गए 45% नमूनों में ओमीक्रॉन था: कोविड लैब नेटवर्क INSACOG


share & View comments