scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसुदीप बंदोपाध्याय बोले- कांग्रेस अपने आप को विपक्ष का 'बिग बॉस' न माने, TMC अपने रास्ते पर चलेगी

सुदीप बंदोपाध्याय बोले- कांग्रेस अपने आप को विपक्ष का ‘बिग बॉस’ न माने, TMC अपने रास्ते पर चलेगी

पार्टी के सीनियर नेता बंदोपाध्याय ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए ‘शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों’ के साथ विचार-विमर्श करेगी.

Text Size:

कोलकाता : भाजपा के खिलाफ 2024 चुनाव को लेकर टीएमसी ने फिर से विपक्षी एकता झटका दिया है. पार्टी के सीनियर नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों से दूरी बनाए रखते हुए अपने रास्ते पर चलेगी.

बंदोपाध्याय ने इससे पहले 15 मार्च को भी कहा था कि पार्टी संसद में अपने मुद्दे और एजेंडे पर प्रदर्शन करेगी. टीएमसी बजट सत्र के दूसरे भाग में लगातार कांग्रेस अलग विरोध प्रदर्शन कर रही है. वह विपक्षी दलों के ईडी ऑफिस तक मार्च में शामिल नहीं हुई थी.

बंदोपाध्याय ने हालांकि कहा कि पार्टी ‘फिलहाल तीसरे मोर्चे की बात नहीं कर रही’ और चेतावनी दी कि कांग्रेस को यह नहीं मानना चाहिए कि वह विपक्ष की ‘बिग बॉस’ है.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के आवास पर बैठक के बाद, बंदोपाध्याय ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए ‘शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों’ के साथ विचार-विमर्श करेगी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम अपने रास्ते पर चलेंगे, कांग्रेस और भाजपा से दूरी बनाए रखेंगे. हम कोई तीसरा मोर्चा बनाने की फिलहाल बात नहीं कर रहे हैं…कांग्रेस को यह नहीं लगना चाहिए कि वह विपक्षी मोर्चे की ‘बिग बॉस’ है.’

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘ममता बनर्जी भाजपा से लड़ने के लिए शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करेंगी.’

उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव, दोनों में पार्टी देश को साबित करेगी कि वह भाजपा को अकेले दम पर पश्चिम बंगाल में कैसे रोक सकती है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- किसी भी कीमत पर संविधान को बचाएंगे, BJP को 2024 में सत्ता में लौटने नहीं देंगे


 

share & View comments