scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल को बदनाम करना बंद करें, यूपी में देखें क्या हो रहा है: ममता

पश्चिम बंगाल को बदनाम करना बंद करें, यूपी में देखें क्या हो रहा है: ममता

ममता ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, मेरी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बहुत ही गरीब पार्टी है. इसलिए हम लगातार चुनाव प्रक्रिया में सुधार की बात कर रहे है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे लोग आए दिन पश्चिम बंगाल को बदनाम करते है, लेकिन केंद्र सरकार को जरा सा भी अंदाजा है कि उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हो रहा है. उन्नाव में क्या हुआ, पीड़िता के रिश्तेदारों की मौत हो गई है. पीड़िता खुद गंभीर हालत में है. इसकी पूरी निष्पक्ष जांच होना चाहिए.

ममता ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, मेरी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बहुत ही गरीब पार्टी है. इसलिए हम लगातार चुनाव प्रक्रिया में सुधार की बात कर रहे है. आने वाले 100 दिनों में एक हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता गांव -गांव जाएंगे. वहां लोगों की समस्या सुनेंगे. कौन कहां जाएगा इसका निर्णय पार्टी जल्द करेगी.

सोमवार को ममता बनर्जी ने 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘दीदी के बोलो’ चुनावी कैंपेन को भी शुरु किया. इस कैंपन के सहारे ममता बंगाल की जनता से सीधे जुड़ सकेंगी. उन्होंने इस दौरान एक फोन नंबर और वेबसाइट भी लांच की. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या सुझाव बता सकता है.

share & View comments