नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे लोग आए दिन पश्चिम बंगाल को बदनाम करते है, लेकिन केंद्र सरकार को जरा सा भी अंदाजा है कि उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हो रहा है. उन्नाव में क्या हुआ, पीड़िता के रिश्तेदारों की मौत हो गई है. पीड़िता खुद गंभीर हालत में है. इसकी पूरी निष्पक्ष जांच होना चाहिए.
West Bengal CM Mamata Banerjee: Everyday they defame Bengal but does the government have any idea about what is happening in UP? What happened in Unnao, two relatives of victim died & she is in serious condition. There should be a high power inquiry. pic.twitter.com/ziAp17NLtO
— ANI (@ANI) July 29, 2019
ममता ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, मेरी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बहुत ही गरीब पार्टी है. इसलिए हम लगातार चुनाव प्रक्रिया में सुधार की बात कर रहे है. आने वाले 100 दिनों में एक हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता गांव -गांव जाएंगे. वहां लोगों की समस्या सुनेंगे. कौन कहां जाएगा इसका निर्णय पार्टी जल्द करेगी.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: All parties are not like the Bharatiya Janata Party, my party is very poor and therefore I speak on electoral reforms pic.twitter.com/xhan9Dotmx
— ANI (@ANI) July 29, 2019
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: In the coming 100 days more than 1000 party workers will go to villages and listen to issues of people. Party will decide who will go to which village and when. pic.twitter.com/CWb5XWEZuv
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सोमवार को ममता बनर्जी ने 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘दीदी के बोलो’ चुनावी कैंपेन को भी शुरु किया. इस कैंपन के सहारे ममता बंगाल की जनता से सीधे जुड़ सकेंगी. उन्होंने इस दौरान एक फोन नंबर और वेबसाइट भी लांच की. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या सुझाव बता सकता है.