scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिबिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के शीशे टूटे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के शीशे टूटे

सीएम नीतीश सुखे की स्थिति और रबर डैम का निरीक्षण करने के लिए गया जाने वाले हैं. वो हैलीकॉप्टर से वहां का दौरा करेंगे लेकिन हेलीपैड से अन्य जगह जाने के लिए काफिले को पटना भेजा जा रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पटना में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला किया गया है. सीएम नीतीश के काफिले पर अज्ञात लोगों ने पथरबाजी की है. हालांकि, घटना के वक्त सीएम काफिले में मौजूद नहीं थे. उस समय सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही वहां मौजूद थे.

खबरों के मुताबिक, यह हमला गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ है. इस घटना में कारकेड में मौजूद चार गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश सुखे की स्थिति और रबर डैम का निरीक्षण करने के लिए गया जाने वाले हैं. वो हैलीकॉप्टर से वहां का दौरा करेंगे लेकिन हेलीपैड से अन्य जगह जाने के लिए काफिले को पटना भेजा जा रहा था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से लापता एक युवक का रविवार को शव मिलने से नाराज सोहगी गांव के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने पटना से गया का रास्ता जाम किया हुआ है. ग्रामीण पटना-गया मेन रोड पर सोहगी मोड़ के पास शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सीएम का काफिला यहां से गुजर रहा था.

खबरों के मुताबिक गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-20 मिनट के लिए पंजाब में एक फ्लाईओवर पर फंस गए थे. तीन कृषि कानुनों के खिलाफ देशभर में विरोध कर रहे किसान प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक दिया था. खबरों के अनुसार कुछ किसान पीएम की गाड़ी के करीब भी आ गए थे.

दरअसल, पीएम राज्य में विधानसभा के दौरान पाकिस्तान से लगती हुसैनीवाला सीमा पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे.

इस घटना को देखते हुए पीएम मोदी को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. इस दौरे पर उन्हें 42,750 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी और एक रैली को भी संबोधित करना था लेकिन उन्हें सारे कार्यक्रम रद्द करके वापस नई दिल्ली लौटना पड़ा था.

इसी साल 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया था. वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे जिस दौरान उनकी गाड़ी पर छजरसी टोल प्लाजा के पास गोलीबारी की गई थी. हालांकि ओवैसी को इसमें कोई चोट नहीं आई थी. हमलावर मौक-ए-वारदात से फरार हो गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस


share & View comments