नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (सपा-आरएलडी) साथ आ गए हैं. मंगलवार को दोनों पार्टियों के प्रमुखों अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने लखनऊ में सीट बंटवारे को लेकर मुलाकात की और दोनों नेताओं ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. हालांकि सीटों के बंटवारे ऐलान अभी नहीं किया गया है.
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav and Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chowdhury meet in Lucknow to discuss seat-sharing for 2022 Uttar Pradesh assembly polls.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2021
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर.’
श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर pic.twitter.com/iwJe8Onuy6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 23, 2021
वहीं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने इस मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बढ़ते कदम!’
बढ़ते कदम! pic.twitter.com/NqYFSz4MV1
— Jayant Singh (@jayantrld) November 23, 2021
इस मुलाकात और ट्विटर पर लिखे संदेशों से साफ है कि दोनों पार्टियां यूपी विधानसभा चुनाव 2022 साथ मिलकर लड़ेंगी और अब औपचारिक घोषणा ही बाकी है.
गौरतलब है कि दोनों पार्टियों के अभी तक गठबंधन की घोषणा न होने से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि इनका गठबंधन खटाई में पड़ सकता है, जिसके बाद इनकी मुलाकात अहम है.
वहीं इससे पहले लखीमपुर मामले के दौरान जयंत चौधरी की मुलाकात लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रियंका गांधी से हुई थी. इसको लेकर भी तमाम अटकलें लगाई गई थीं.
फिलहाल, मुलाकात के बाद देखना है कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा कब होती है.
शिवपाल ने उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश से सौ सीटें मांगीं
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट होकर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना है और इसके लिये उन्होंने 100 सीटों की मांग की है.
यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) से 403 में से 100 सीटों की मांग की है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक ‘दंगल’ में सभा को संबोधित करते हुए, शिवपाल ने कहा था, ‘2022 में हमें सत्ता में रहना है. पूरा राज्य चाहता है कि दोनों पार्टियां (प्रसपा और सपा) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें. राज्य के लोगों को इस दिन (मुलायम का जन्मदिन) उम्मीद थी, आज के दिन की आस लगाए बैठे थे लेकिन नतीजा शून्य रहा.’
शिवपाल ने कहा था, ‘हम पहले तो आपस में एका चाहते हैं. एकता में काफी शक्ति होती है. हमने शुरू में ही कहा था कि गठबंधन कर लो, हमारी प्राथमिकता सपा के साथ है. हम चाहते हैं कि जो भी फैसला लेना हो जल्दी किया जाये क्योंकि समय कम रह गया है. जल्दी बात हो जाए .’