scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशसोशल मीडिया पर #NoMoreBJP ट्रेंड और सड़क पर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन, सपा की नई रणनीति

सोशल मीडिया पर #NoMoreBJP ट्रेंड और सड़क पर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन, सपा की नई रणनीति

दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से तय किया गया है कि अब सड़क पर प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर सरकार के विरोध में हैशटैग भी ट्रेंड कराया जाए जिससे पार्टी सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सत्ता से लड़ती दिखे.

Text Size:

लखनऊ: बीजेपी का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर बीजेपी के विरोध में हैशटैग ट्रेंड कराने का कैंपेन शुरू किया है. सोमवार को कई घंटे तक ट्विटर पर #NoMoreBJP हैशटैग ट्रेंड करता रहा, जो कि समाजवादी पार्टी के वर्कर्स द्वारा कराया गया. इसके अलावा यूपी के सभी जिलों में बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट भी हुआ.

समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता जूही सिंह के मुताबिक #NoMoreBjp हैशटैग हमारा कैंपेन है. इसे हम यूपी के 6 अहम मुद्दों को उठाते वक्त इस्तेमाल करेंगे. इन छह मुद्दों में बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार, यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक शामिल हैं.

हम अलग-अलग दिनों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेंगे और सोशल मीडिया पर #NoMoreBJP जैसे तमाम हैशटैग चलाएंगे. इसके अलावा ‘बेरोजगार सप्ताह’ मनाने की भी तैयारी है, जिसमें बेरोजगारी से जुड़े हैशटैग होंगे. जूही के मुताबिक, कोरोना काल में सरकार व प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलने के लिए पार्टी की ओर से तमाम प्रोटेस्ट हुए. लेकिन आज के दौर में डिजिटल वर्ल्ड में भी प्रोटेस्ट का दिखना जरूरी है. इसलिए हम हैशटैग के जरिए इसे ट्रेंड करा रहे हैं.

दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से तय किया गया है कि अब सड़क पर प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर सरकार के विरोध में हैशटैग भी ट्रेंड कराया जाए, जिससे पार्टी सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सत्ता से लड़ती दिखे.


यह भी पढ़ें : UP में कोविड किट घोटाले में घिरी योगी सरकार- विपक्ष ने SIT पर सवाल उठाया, की CBI जांच की मांग


समाजवादी पार्टी के स्टूडेंट विंग के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का कहना है कि आज के दौर में सड़क के साथ सोशल मीडिया पर भी सत्ता के खिलाफ संघर्ष जरूरी है. स्टूडेंट विंग के हजारों वाॅलंटियर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हम हर जिले में बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही एक टीम सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो पोस्ट करके हैशटैग के साथ ट्रेंड भी करा रही है.

समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के तौर पर ट्रेंड कराने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि, जूही सिंह का कहना है कि इस पर कुछ अभी ऑफिसियल तय नहीं हुआ है. पिछली 9 सितंबर को रोजगार मांगने को लेकर काॅम्पिटिटिव स्टुडेंट्स द्वारा चलाए कैंपेन ‘9 बजे 9 मिनट’ को समाजवादी पार्टी ने सपोर्ट किया था, जिसमें ताली-थाली और दीया जलाकर रोजगार मांगना था.


यह भी पढ़ें : अब यूपी में शुरू हुई परशुराम पर राजनीति, कांग्रेस, सपा और बसपा की नज़र ब्राह्मणों के वोट पर


सपा से जुड़े सूत्रों का ये भी कहना है कि बीजेपी की पेड आईटी सेल का मुकाबला करने के लिए वाॅलंटियर्स की डिजिटल फोर्स तैयार की जा रही है. इनमें अधिकतर स्टूडेंट्स हैं जिनके वाॅट्सऐप ग्रुप के जरिए हैशटैग और कैंपेन की जानकारी दी जा रही है. उन पर इसे वायरल करने की जिम्मेदारी है.

अखिलेश कर रहे माॅनिटरिंग

समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे कैंपेन पर नजर रख रहे हैं. वह विरोध प्रदर्शन में सड़क पर तो फिलहाल नहीं दिखे लेकिन ट्वीटर पर #NoMoreBJP हैशटैग पर ट्वीट किया है. अखिलेश रोजाना पार्टी दफ्तर में मीटिंग व वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कैंपेन का फीडबैक लेते हुए माॅनिटरिंग कर रहे हैं. पार्टी को सड़क से सोशल मीडिया तक मजबूत करने के प्लान तैयार किए जा रहे हैं.

share & View comments