scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिसंसद सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी के घर पर बैठक शुरू

संसद सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी के घर पर बैठक शुरू

बैठक में नेताओं के बीच विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए एक साझा एजेंडा पर चर्चा करने की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार सुबह संसद के मानसून सत्र के लिए एक दृष्टिकोण तैयार करने को लेकर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि बैठक में नेताओं ने विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के लिए एक साझा एजेंडा पर चर्चा करने की संभावना है.

वहीं कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं.

एएनआई से बात करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पहले सत्र के दौरान अपनी पार्टी की लाइन क्या होगी, इसका जानकारी दी. शर्मा ने कहा, ‘सरकार को अध्यादेश की संस्कृति समाप्त करना चाहिए. इसे संसदीय प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में चर्चा से पहले संसद की समितियों को भेजना चाहिए.’

सूत्र के अनुसार लोकसभा में पार्टी के नेता की नियुक्ति को भी बैठक में लिया जाएगा. हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद घोषणा की जाएगी, सोनिया गांधी के पास निचले सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का अधिकार है.
कांग्रेस को चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है. केंद्रीय बजट के लिहाज से सत्र अधिक महत्वपूर्ण है और मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक सहित कुछ प्रमुख विधान प्रस्तुत किए जाएंगे.

वहीं लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते, कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों के बीच समन्वय स्थापित करे. हालांकि, यह विपक्ष के नेता के पद के लिए आवश्यक संख्या से कांग्रेस के पास नंबर कम है. हाल ही में संपन्न आम चुनावों में कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं थीं.

सोनिया को चुना गया है संसदीय दल का नेता

कांग्रेस संसदीय पार्टी की नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में सोनिया को एकबार फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. बैठक में पार्टी के सभी 52 नव निर्वाचित लोकसभा सांसद शामिल हुए थे. साथ ही इसमें राज्यसभा सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments