scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिसोनिया गांधी ने की कांग्रेस की अहम बैठक, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती से भी की मुलाकात

सोनिया गांधी ने की कांग्रेस की अहम बैठक, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती से भी की मुलाकात

सोनिया के आवास पर तीन दिन में यह दूसरी बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई है. 

Text Size:

नई दिल्ली: सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी बैठक में शामिल रहे.

इस दौरान सोनिया गांधी ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से अलग से मुलाकात की है. बैठक के दौरान महबूबा सोनिया गांधी के आवास पहुंची.

रिपोर्टस के मुताबिक महबूबा ने सोनिया के साथ देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. दोनो नेताओं की मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि महबूबा यूपीए में दोबारा सामिल हो सकती हैं.

इससे पहले महबूबा ने कहा था कि यह कांग्रेस ही है जिसने अब तक देश को सुरक्षित रखा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और अधिक पाकिस्तान बनाना चाहती है.

सोनिया के आवास पर तीन दिन में यह दूसरी बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई है.

कांग्रेस के सीनियर नेताओं की यह बैठक, गांधी परिवार समेत अन्य नेताओं की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मीटिंग होने के दो दिन बाद हुई है.

जानकारी मुताबिक किशोर ने 2024 के आम चुनावों के लिए पार्टी नेतृत्व को एक प्रजेंटेशन दी थी. कांग्रेस के साथ बैठक के बाद इस तरह की अफवाहें है कि किशोर पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सुरजेवाला ने कहा- जनता की जेब काटने का नया तरीका अपना रही मोदी सरकार


share & View comments