नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार को निशाने पर लिया. कांग्रेस की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रयासों से शर्मनाक हालात बनाए. लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) को नरेंद्र मोदी के दोस्तों (पूंजीपतियों) को बेचा जा रहा है.
Congress interim president Sonia Gandhi on WhatsApp privacy breach issue: Narendra Modi government is taking away fundamental rights. https://t.co/Y34hgx702L
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सोनिया गांधी ने कहा कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद वहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं को न जाने देने पर कहा, ‘भारत के राजनेताओं को वहां नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि यूरोपीय सांसदों को जाने दिया गया. यह शर्मनाक काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया है.
कांग्रेस नेता ने वाट्सएप की जासूसी करने का मामला उठाया और नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों के मौलिक अधिकारों को छीन रही है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रज्ञा ठाकुर के संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर कहा कि हमारी पार्टी ने वह सब कुछ कहा है जो इस मुद्दे पर कहा जाना चाहिए.
वहीं गांधी आज उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र में सीएम पद के शपथ में आमंत्रित हैं. जिसमें उनके हिस्सा लेने की संभावना है.