scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिनेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही गुरुवार सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी.

साथ ही कांग्रेस नेताओं और सांसदों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी को अपना समर्थन दिखा रहे हैं.

पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं और कांग्रेस मुख्यालय और ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है. 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया गया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मीडिया को पार्टी कार्यालय जाने से रोका जा रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मीडिया को कांग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है. किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन सत्ता के अंहकार में मोदी सरकार यह हक भी हमसे छिनने की कोशिश कर रही है. यह कांग्रेस पर नहीं भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है.’

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘हम चाहते हैं कि ईडी के दुरुपयोग पर लोकसभा में चर्चा हो. क्या मिस्टर शाह इजाजत देंगे? क्या प्रधान मंत्री आएंगे और बहस में शामिल होंगे? बिना चर्चा के संसद’

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और उसके बाद कांग्रेस के सभी सांसद गुरुद्वारा रकाबगंज के पास जमा होंगे और वहां से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के बाकी नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य सोनिया गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय से ईडी कार्यालय तक जाएंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पार्टी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा गया है.

ईडी ने सोनिया को ताजा समन जारी किया था क्योंकि वो कोरोना संक्रमित होने के कारण मामले में ईडी की जांच में शामिल नहीं हो सकीं थीं.

कांग्रेस अध्यक्ष को पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था बाद में उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया.


यह भी पढ़ें: ना मदरसे, ना पाकिस्तानी आतंकी कैंप, भारत में नफरती भाषण ईशनिंदा को लेकर हत्याएं करने के लिए उकसा रहे


सोनिया ने बुलाई बैठक

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही गुरुवार सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. उन्होंने बुधवार शाम कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर एक बैठक की.

सूत्रों का कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है.

सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई है. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: प्रोटोकॉल का उल्लंघन? द्रौपदी मुर्मू के वाहन को लेकर देहरादून के डीएम, एसएसपी को क्यों दी गई ‘सजा’


share & View comments