नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी.
साथ ही कांग्रेस नेताओं और सांसदों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी को अपना समर्थन दिखा रहे हैं.
#WATCH Delhi | Congress workers raise slogans at party office, extending their support to party chief Sonia Gandhi who is set to appear before ED today in connection with the National Herald case pic.twitter.com/UyzJwgMewv
— ANI (@ANI) July 21, 2022
पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं और कांग्रेस मुख्यालय और ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है. 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया गया है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मीडिया को पार्टी कार्यालय जाने से रोका जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मीडिया को कांग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है. किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन सत्ता के अंहकार में मोदी सरकार यह हक भी हमसे छिनने की कोशिश कर रही है. यह कांग्रेस पर नहीं भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है.’
मीडिया को कांग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है।
किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन सत्ता के अंहकार में मोदी सरकार यह हक़ भी हमसे छिनने की कोशिश कर रही है। यह कांग्रेस पर नहीं भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 21, 2022
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘हम चाहते हैं कि ईडी के दुरुपयोग पर लोकसभा में चर्चा हो. क्या मिस्टर शाह इजाजत देंगे? क्या प्रधान मंत्री आएंगे और बहस में शामिल होंगे? बिना चर्चा के संसद’
We want a discussion in Loksabha on the ED misuse. Will Mr Shah allow ? Will Mr Prime minister come and join the debate? Without discussion parliament ?#EDmisuse https://t.co/hYQXlfVo2u
— Manickam Tagore .B??✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) July 21, 2022
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और उसके बाद कांग्रेस के सभी सांसद गुरुद्वारा रकाबगंज के पास जमा होंगे और वहां से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के बाकी नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य सोनिया गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय से ईडी कार्यालय तक जाएंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पार्टी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा गया है.
ईडी ने सोनिया को ताजा समन जारी किया था क्योंकि वो कोरोना संक्रमित होने के कारण मामले में ईडी की जांच में शामिल नहीं हो सकीं थीं.
कांग्रेस अध्यक्ष को पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था बाद में उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: ना मदरसे, ना पाकिस्तानी आतंकी कैंप, भारत में नफरती भाषण ईशनिंदा को लेकर हत्याएं करने के लिए उकसा रहे
सोनिया ने बुलाई बैठक
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही गुरुवार सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. उन्होंने बुधवार शाम कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर एक बैठक की.
सूत्रों का कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है.
सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई है. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.
भाषा के इनपुट से
यह भी पढ़ें: प्रोटोकॉल का उल्लंघन? द्रौपदी मुर्मू के वाहन को लेकर देहरादून के डीएम, एसएसपी को क्यों दी गई ‘सजा’