scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमदेशपंजाब में कांग्रेस के 'खूनी इरादे' रहे नाकाम, प्रधानमंत्री की सुरक्षा से की गई 'साजिश' : स्मृति ईरानी

पंजाब में कांग्रेस के ‘खूनी इरादे’ रहे नाकाम, प्रधानमंत्री की सुरक्षा से की गई ‘साजिश’ : स्मृति ईरानी

ईरानी ने कहा, 'हमने बार-बार कहा नफरत मोदी से कांग्रेस को है, हिसाब हिंदुस्तान से हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से मत कीजिए. पंजाब सरकार को और कांग्रेस को आज जवाब देना होगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के बठिंडा में बुधवार को एक जनसभा के लिए पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर भाजपा ने जमकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘पंजाब की पुण्य धरती पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस पार्टी में मोदी से घृणा करते हैं वो आज देश के प्रधानमंत्री को, उनकी सिक्योरिटी को किस तरह से भंग किया जाए उसके लिए प्रयासरत थे.’

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि ‘आप लोग जो आक्रोश हमारे और सुधांशु (बीजेपी के प्रवक्ता) में देख रहे हैं वो मात्र राजनीतिक संगठन तक सीमित नहीं है. हमने बार-बार कहा नफरत मोदी से कांग्रेस को है, हिसाब हिंदुस्तान से हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से मत कीजिए. पंजाब सरकार को और कांग्रेस को आज जवाब देना होगा.’

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री किस रूट से आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं. उस रूट पर कोई गतिरोध नहीं है ऐसा आश्वासन पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को दिया था. क्या जान-बूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते से झूठ बोला गया. प्रधानमंत्री को जब रोकने का प्रयास किया गया और 20 मिनट तक उनकी सुरक्षा भंग की गई. जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया उन लोगों को किसने और कैसे प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के युवा नेतृत्व ने जोश का, उत्सव का इजहार किया. किस बात का उत्सव है उनका, किस बात का जोश है कि देश के प्रधानमंत्री को मौत की कगार पर ले गये थे.

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ‘मुझे आक्रोश इस बात का है कि जब सुरक्षाकर्मियों ने पंजाब सरकार से उस समय संपर्क साधने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री के दफ्तर से किसी ने भी संवाद नहीं किया. किस बात का इंतजार कर रही थी कांग्रेस पंजाब में.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसीलिए मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि प्रधानमंत्री लौटते वक्त शायद चन्नी जी के लिए संदेश दिया कि जिंदा लौट रहा हूं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘वह कांग्रेस पार्टी से कहना चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने देश के नागरिकों और लोगों के आशीर्वाद से. उन्हें ध्वस्त करना है तो इलेक्शन में करते, ये साजिश रचने की क्या जरूरत थी. ये सवाल मेरे और सुधांशु के नहीं राष्ट्रभर में ये सवाल उठ खड़े हुए हैं. लेकिन वो लोग जो षडयंत्र के हिस्सा हैं उनसे कह दो. मेरा विश्वास है न्याय निश्चित रूप से होगा. बैर मोदी से है लेकिन के देश के प्रधानमंत्री का बाल बाका करने की ये साजिश को देश समर्थन नहीं देगा.’

बीजेपी के प्रवक्ता ने सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘आज एक ऐसी घटना हुई है, जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है. आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ हुई.’

वहीं पंजाब के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के साथ गठबंधन करने वाल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह पंजाब में कानून व्यवस्था की पूरी तरह नाकामी है, खासकर मुख्यमंत्री और पंजाब के गृहमंत्री की. जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम रास्ता प्रदान नहीं कर सकते हैं और वह भी पाकिस्तान की सीमा से महज 10 किमी दूर, आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और आपको पद छोड़ देना चाहिए!’

 

share & View comments