scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक के अगले CM होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद, 20 मई को शपथ ग्रहण

कर्नाटक के अगले CM होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद, 20 मई को शपथ ग्रहण

शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे, जबकि सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं.  डीके शिवकुमार ने शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार देर रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है. पिछले चार दिनों तक मंथन करने के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया और सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला सीएम बनाने की घोषणा हुई और डीके शिवकुमार लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ.

शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को बारी-बारी से पहले सिद्धारमैया से फिर डीके शिवकुमार ने मुलाकात की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किए जाने को लेकर अटकलें लगाईं जा रही थीं, लेकिन अब ये मंथन खत्म हो गया है.

राहुल से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया के होटल वापस आने के बाद, कर्नाटक में उनके प्रशंसकों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी थी. घर के बाहर उनके पोस्टर पर दूध डाला और बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर उनके लिए नारे लगाए, यहां तक ​​कि आतिशबाजी भी की.

हालांकि, सारी अटकलों को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी, रणदीप सुरजेवाला ने खारिज कर दिया था कि सिद्धारमैया को एक बार फिर मुख्यमंत्री नामित किया जा सकता है.

बता दें, शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे, जबकि सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं.  डीके शिवकुमार ने शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी.

शिवकुमार ने कहा था, ‘‘कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है, कांग्रेस पार्टी हमारी सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.’’

यह पूछने पर कि क्या वह आलाकमान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेंगे, इस पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम किया है…कांग्रेस पार्टी हमारी मां, मंदिर, सब कुछ है. महासचिव ने कहा है – डीके आप अकेले आएं. मैं अकेले जा रहा हूं.’’

खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी और फिर उन्होंने खड़गे को सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

कांग्रेस विधायक दल ने रविवार को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था.

खड़गे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत की. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठकें की है. अब वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद अंतिम फैसला लेंगे.

राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.


यह भी पढ़ें: क्यों कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी के पास 2024 में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है


 

share & View comments