scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिसिद्धारमैया ने प्रह्लाद जोशी पर येदियुरप्पा को CM पद से हटाने की साजिश रचने का लगाया आरोप

सिद्धारमैया ने प्रह्लाद जोशी पर येदियुरप्पा को CM पद से हटाने की साजिश रचने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता ने जोशी पर कड़ा हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'आपके माथे पर बहुमत हासिल करना और उपलब्धि के दम पर सत्ता में आना नहीं लिखा है. आप जो भी कहें, ऑपरेशन कमल एक गंदा धंधा है.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का आरोप लगाया.

विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से सवाल किया, ‘बीएस येदियुरप्पा, जिन्होंने राज्य में बीजेपी को खड़ा किया, किसकी साजिश ने उन्हें जेल भेजा और मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया? क्या आप इसमें शामिल नहीं हैं?’

सिद्धारमैया ने कई ट्वीट्स कर प्रह्लाद जोशी पर जमकर निशाना साधा.

गौरतलब है कि जोशी ने सिद्धारमैया के जन्मदिन के कार्यक्रम की आलोचना की थी जिसे बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित ‘सिद्धारमोत्सव’ बताया था.

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘बीएस येदियुरप्पा जिन्होंने चार दशकों तक खून और पसीने से पार्टी को खड़ा किया. किसने यदियुरप्पा को किनारे कर दिया? किसकी साजिश ने उन्हें जेल भेज दिया और पार्टी के सत्ता में रहते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया? क्या आप इसमें शामिल नहीं हैं? बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और उन पर ऑपरेशन कमला किसने किया? आखिरकार उन्हें मुख्यमंत्री पद से किसने हटाया?’

उन्होंने एक और ट्वीट में पूछा, ‘विधायक बसवनगौड़ा पाटिल यतनाल हर दिन पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और विजयेंद्र के खिलाफ किसकी मिलीभगत से आरोप लगा रहे हैं? पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपमानजनक बोलने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई को कौन रोक रहे है प्रह्लाद जोशी?’

उन्होंने आगे लिखा कि कौन खुश है कि बेंच पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को रोकने के लिए खड़ी है.

कर्नाटक में लिंगायतों के बारे में बोलते हुए उन्होंने लिखा,’लिंगायतों और लिंगायत मठ के स्वामी को लुभाकर, जिन्होंने पार्टी बनाई और अब वे पार्टी में हर लिंगायत को किनारे लगा रहे हैं? पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और विधायक अरविंद बेल्लाडा,जो मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे थे उनकी इच्छा पर पानी किसने फेर दिया प्रह्लाद जोशी?’

सिद्धारमैया ने एक और ट्वीट किया कि बीजेपी जिसके पहले कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री थे. उसने दूसरे कार्यकाल के आखिरी साल तक पहले सीएम को हटा दिया और दूसरे को मुख्यमंत्री बना दिया. यह मजेदार है कि आप कांग्रेस में असंतोष के बारे में बात करते हैं जब आप दूसरे सीएम को छोड़ रहे हैं और तीसरे को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं प्रह्लाद जोशी.

कांग्रेस नेता ने जोशी पर कड़ा हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘आपके माथे पर बहुमत हासिल करना और उपलब्धि के दम पर सत्ता में आना नहीं लिखा है. आप जो भी कहें, ऑपरेशन कमल एक गंदा धंधा है.’

कांग्रेस की गोवा यूनिट में चल रहे संकट के बीच सिद्धारमैया ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्येक विधायक के लिए 50 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है.

कांग्रेस नेता की टिप्पणी गोवा कांग्रेस में विभाजन की अफवाहों के सामने आने के एक दिन बाद आई है. कांग्रेस ने पार्टी विधायक माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने दिगंबर कामत के साथ मिलकर बीजेपी के साथ ‘टोटल कॉर्डिनेशन’ कर दलबदल की साजिश रची.

सिद्धारमैया ने कहा प्रत्येक विधायक के लिए 50 करोड़ रुपए की पेशकश करके… बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं कर रही है. सिर्फ गोवा में ही नहीं, हर जगह वे ऑपरेशन कमल को अंजाम दे रही है. वे पैसे की पेशकश करेंगे, वे विधायकों को खरीदेंगे.’


यह भी पढ़ें: नारियल के खोल से चलने वाले स्टोव, साइकिलिंग- श्रीलंकाई आर्थिक संकट से बचने के लिए अपना रहे 5 जुगाड़


share & View comments