scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमचुनाव'सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं राज्य को बदलने निकला हूं', MP चुनाव के लिए CM चौहान ने बुधनी से भरा नामांकन

‘सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं राज्य को बदलने निकला हूं’, MP चुनाव के लिए CM चौहान ने बुधनी से भरा नामांकन

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, सीएम चौहान ने जिले में अपने गांव जैत का दौरा किया जहां उन्होंने एक रोड शो किया और जिले में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस मौके पर सीएम चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहीं.

इस बार कांग्रेस ने टीवी स्टार विक्रम मास्टल को सीएम चौहान के सामने चुनाव मैदान में उतारा है.

वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी ने उन्हें इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतेंगे और मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. मध्य प्रदेश में बीजेपी के विकास की लहर है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा जो कहते हैं वो करते हैं। मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. इसलिए लोगों का भरोसा बीजेपी और पीएम मोदी पर है.”

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, सीएम चौहान ने जिले में अपने गांव जैत का दौरा किया जहां उन्होंने एक रोड शो किया और जिले में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया.

सीएम चौहान ने कहा, ”हम जनता की सेवा करेंगे और ऐसी सेवा करेंगे कि दुनिया याद रखे कि कोई आया था. मेरे जीवन का लक्ष्य लोगों का जीवन बेहतर बनाना है. मैं महिलाओं से कहना चाहता हूं पूरे प्रदेश को कि आने वाले पांच साल में मैं हर बहन को लखपति दीदी बना दूंगा.”

उन्होंने आगे कहा कि, “चुनाव लड़ना खुद का महिमामंडन करने की बात नहीं है, चुनाव लड़ने का, सरकार बनाने का मकसद लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है. इसलिए कोई गरीब नहीं रहेगा, किसी को गरीब नहीं रहने देंगे और मिलकर काम करेंगे.”

सीएम चौहान ने आगे कहा कि, “यहां के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्य किए जाएंगे, कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी मैं वक्त बदलने निकला हूं, मैं सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं निकला हूं, मैं मध्य प्रदेश बदलने निकला हूं और बुधनी को बदलने के लिए. मैं सोचूंगा कि हर गांव एक आदर्श गांव कैसे बनेगा, राज्य में कोई भी गांव नहीं छोड़ा जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि, “यह राज्य की जनता ही उनका परिवार है.”

चौहान ने कहा, “मैंने अपनी पूरी ताकत से कड़ी मेहनत की है. आप और मैं, हम दो अलग-अलग चीजें नहीं हैं, बल्कि एक ही हैं. हम एक परिवार हैं. मैं आप में हूं और आप मुझ में हैं, यह मेरा परिवार है.”

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2018 का विधानसभा चुनाव भी बुधनी से लड़ा था. 2018 में उन्होंने कांग्रेस के अरुण यादव को बड़ी संख्या के मतों से पराजित किया था. चौहान को एक लाख 23 हजार से अधिक वोट मिले थे, वहीं अरुण यादव को करीब 65 हजार वोट मिले थे.

भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश की गुना और विदिशा विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.

भाजपा ने गुना से पन्नालाल शाक्य और विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन को मैदान में उतारा है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, टंडन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है.

शाक्य 2013 में गुना सीट से भाजपा के टिकट पर चुने गए थे. टंडन 2018 के विधानसभा चुनाव में विदिशा से कांग्रेस उम्मीदवार शशांक भार्गव से हार गए थे.

कांग्रेस ने विदिशा सीट से मौजूदा विधायक भार्गव को फिर से मैदान में उतारा है. गुना में पंकज कनेरिया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.


यह भी पढ़ें: ‘INDIA’ नाम के इस्तेमाल को लेकर EC का दिल्ली HC को जवाब, कहा- वह राजनीतिक दलों को रेग्युलेट नहीं कर सकता


share & View comments