कानपुरः यूपी विधानसभा चुनाव के पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होता है तो यह काफी बढ़िया होगा.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले दो सालों से इसका (समाजवादी पार्टी से गठबंधन) इंतज़ार कर रहा था. अगर ऐसा होता है तो यह काफी बेहतरीन होगा.’
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला भी किया और कहा कि लोग बीजेपी से काफी निराश है. उन्होंने कहा, बीजेपी ने चुनावों के वक्त गलत वादे किए हैं इसलिए राज्य में सत्ता परिवर्तन जरूरी है.
बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि वह चाचा शिवपाल से की पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे और पूरा सम्मान करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा था, ‘समाजवादी पार्टी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी. जाहिर है कि हम चाचा शिवपाल से गठबंधन करेंगे.’ अपने पैतृक गांव सैफई में दिवाली मनाने पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा था, ‘नेताजी का जन्मदिन तो बहुत दूर है हम आज ही कहे दे रहे हैं कि हम उनका पूरा सम्मान करते हैं, हमारा गठबंधन होगा। नेताजी के जन्मदिन पर हम चाचा शिवपाल सिंह को साथ लाने का काम करेंगे.’
शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी. मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव के मुखिया बनने के बाद शिवपाल यादव ने पार्टी छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ेंः 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव