scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिशिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जब विपक्ष की कोई चुनौती नहीं तो मोदी-शाह की रैलियां क्यों

शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जब विपक्ष की कोई चुनौती नहीं तो मोदी-शाह की रैलियां क्यों

फडणवीस ने विपक्षी दलों की घटती ताकत पर निशाना साधते हुए हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन से मुकाबले के लिए ‘विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.’

Text Size:

मुंबई: शिवसेना ने रविवार को यह जानना चाहा कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह महसूस करते हैं कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में विपक्ष नहीं है तो भाजपा के शीर्ष स्तर के इतने सारे नेताओं ने यहां इतनी रैलियां क्यों की.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक लेख में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यह भी दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा.

फडणवीस ने विपक्षी दलों की घटती ताकत पर निशाना साधते हुए हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन से मुकाबले के लिए ‘विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.’

राउत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि चुनाव अभियान में विपक्ष ‘मौजूद नहीं है.’ सवाल उठता है कि पूरे महाराष्ट्र में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की 10, (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह की 30 और स्वयं फडणवीस द्वारा 100 रैलियां करने का क्या उद्देश्य है.’

उन्होंने कहा कि यही सवाल राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा भी उठाया गया जो गलत नहीं है.

राउत ने ‘सामना’ में अपने स्तंभ ‘रोखठोक’ में लिखा, ‘यद्यपि फडणवीस ने कहा कि उनके सामने विपक्ष की कोई चुनौती नहीं है, वास्तविकता में एक चुनावी चुनौती है जिसने भाजपा नेताओं को इतनी रैलियां करने के लिए बाध्य किया.’


यह भी पढ़ें : क्या महाराष्ट्र में भाजपा के लिए शरद पवार की तोड़ हैं देवेंद्र फडणवीस


उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना, आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा. उन्होंने दावा किया, ‘वह केवल विधानसभा में बैठने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि नयी पीढ़ी चाहती है कि वह राज्य का नेतृत्व करें.’

आदित्य ठाकरे अपने परिवार से चुनाव मैदान में उतरने वाले पहले सदस्य हैं और वह मुम्बई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

राउत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य की ‘भौगोलिक सीमाओं’ को अक्षुण रखने के लिए चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान फडणवीस ने कहा था कि ‘विदर्भ राज्य की मांग भाजपा का सैद्धांतिक रुख है.’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि छोटे-छोटे राज्य होने चाहिए. लेकिन इस पर फैसला कब करना है यह केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है.

शिवसेना विदर्भ क्षेत्र के लिए अलग राज्य का विरोध कर रही है.

राउत ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग जैसे मुद्दे सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उठाये गए थे, इस कदम का राकांपा प्रमुख शरद पवार ने विरोध किया था.

उन्होंने कहा कि यद्यपि शिवसेना आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बात करती है.

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना ने आम आदमी के लिए 10 रुपये में भर पेट भोजन और एक रुपये में चिकित्सकीय जांच का वादा किया है. चुनाव अभियान में ऐसा कोई होना चाहिए जो राज्य और आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बोले. फडणवीस ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के लिए क्या किया है इसका परीक्षण कल होगा.’


यह भी पढ़ें : 36 सालों तक चोर-पुलिस का खेल खेलने के बाद मुंबई के ‘डर्टी हैरी’ शुरू करेंगे शिवसेना से राजनीतिक पारी


उन्होंने कहा, ‘कम से कम 37 विधानसभा क्षेत्रों में बागी हैं. दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) ने पहले अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, इसलिए टिकट चाहने वालों में से कई ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसलिए मैं उन्हें बागी नहीं कहूंगा.’

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगा.

share & View comments