scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमराजनीति'हिंदुत्व हमारी पहचान'- उद्धव गुट ने INDIA की तीसरी बैठक को लेकर मुम्बई एयरपोर्ट पर लगाए भगवा झंडे 

‘हिंदुत्व हमारी पहचान’- उद्धव गुट ने INDIA की तीसरी बैठक को लेकर मुम्बई एयरपोर्ट पर लगाए भगवा झंडे 

भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम, ने कहा, ""हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं. गठबंधन के सभी पार्टनर्स भी इससे सहमत हैं."

Text Size:

मुम्बई (महाराष्ट्र) : विपक्षी दलों की तीसरी विपक्षी बैठक से पहले, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने गुरुवार को मुम्बई हवाई अड्डे पर उद्धव की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे लगाए हैं.

सेना के अग्रणी भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम, ने कहा, “हमने मुम्बई एयरपोर्ट पर भगवा झंडा लगाए हैं. यह हमारी पहचान है.”

उन्होंने कहा, “हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं. गठबंधन के सभी पार्टनर्स भी इससे सहमत हैं.”

पोस्टरों में कई विपक्षी नेता स्वागत करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शामिल हैं, जो कि मुम्बई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

पोस्टरों में बड़े-बड़े अच्छरों में ‘जड़ेगा भारत, जीतेगा भारत’ लिखा हुआ है.

26 दलों के गठबंधन वाले इंडिया की दो दिवसीय बैठक आज से देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में शुरू होने जा रही है.

वहीं, इससे पहले इस विपक्षी गठबंधन की पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में हुई थी, जबकि तीसरी बैठक महा विकास अघाड़ी (एमवीए) आयोजित कर रहा है, जो कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के नेता शरद पवार के नेतृत्व में हो रही है.

गठबंधन में साझेदार नेताओं के बीच चर्चा अगले आम चुनावों के लिए लड़ाई की योजना और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर केंद्रित होगी, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) इस दो दिवसीय बैठक अपना लोगो भी जारी कर सकता है.

गौरतलब है कि गठबंधन की यह पहली ऐसी बैठक है, जहां इसके किसी दल की सरकार नहीं है. महाराष्ट्र में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की सरकार है, जिसमें शिवसेना, बीजेपी और प्रतिद्वंदी एनसीपी गुट के अजित पवार शामिल हैं.

इस महाजुटान में, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा था कि विपक्षी दल देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं.


यह भी पढ़ें : मुम्बई में आज INDIA की तीसरी बैठक- सीट शेयरिंग एजेंडे में, गठबंधन का लोगो भी हो सकता है जारी 


 

share & View comments