scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमराजनीतिमुम्बई में आज INDIA की तीसरी बैठक- सीट शेयरिंग एजेंडे में, गठबंधन का लोगो भी हो सकता है जारी 

मुम्बई में आज INDIA की तीसरी बैठक- सीट शेयरिंग एजेंडे में, गठबंधन का लोगो भी हो सकता है जारी 

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : अगले साल लोकसभा चुनावों को लेकर तेज हो रही गहमागहमी के बीच, 26 सदस्यीय विपक्षी गुटों- इंडिया गठबंधन की- आज मुंबई में तीसरी बैठक होगी, बेंगलुरु में अपने आखिरी दौरे में गठबंधन ने जिन चीजों को बातचीत में छोड़ दिया था, वहीं से आज इसकी शुरुआत होगी और गठबंधन केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एक व्यापक रोडमैप बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा.

जबकि आज से शुरू हो रही ब्लॉक नेताओं की चर्चा में अगले आम चुनावों की लड़ाई की योजना और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर केंद्रित होगी, भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) दो दिवसीय बैठक के दौरान अपने लोगो का भी आज अनावरण कर सकता है.

इंडिया गठबंधन के नेता आज एक अनौपचारिक बैठक करेंगे और उसके बाद 1 सितंबर को एक औपचारिक बैठक होगी.

जबकि विपक्षी गुट की उद्घाटन बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई थी, तीसरी बैठक महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा आयोजित की जा रही है, जो महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाला पार्टी (एनसीपी) गुट राष्ट्रवादी कांग्रेस शामिल हैं.

इस बड़ी बैठक से पहले, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पत्रकारों से बात करते हुए सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा इंडिया की तीसर बैठक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

राउत ने बुधवार को कहा, “इंडिया की तीसरी बैठक में मौजूदा 6 मुख्यमंत्री बैठक में उपस्थित होंगे. हमारे पार्टनर नेताओं की मेजबानी के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.”

गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन की उस राज्य में यह पहली बैठक होगी, जहां इंडिया गठबंधन का कोई भी भागीदार सत्ता में नहीं है. महाराष्ट्र में वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का शासन है, जिसमें शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी एनसीपी गुट शामिल है.

इस बीच, बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम और सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी सच्चे राष्ट्रवादी ‘इंडिया’ के तहत एक साथ आए हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को मुंबई पहुंचीं और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को उनके आवास मातोश्री में राखी बांधी.

सेना (यूबीटी) के प्रमुख को राखी बांधने के बाद ममता ने कहा, “खेला होबे (खेल शुरू हो गया है).”

इससे पहले, सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दो दिवसीय बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बैठक में शामिल होने की बात की पुष्टि की.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी इससे पहले बैठक में शामिल होने की पुष्टि की थी.


यह भी पढ़ें : ‘नो फेक न्यूज प्लीज़’- मायावती का NDA और INDIA में जाने से इनकार, दोनों को बताया पूंजीपतियों का समर्थक


 

share & View comments