scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिसुनील राउत बोले- शिवसेना मजबूती से हमारे साथ खड़ी है, राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

सुनील राउत बोले- शिवसेना मजबूती से हमारे साथ खड़ी है, राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

ईडी ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में रविवार की रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना के नेता सुनील राउत ने सोमवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके भाई एवं सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

शिवसेना मजबूती से हमारे साथ खड़ी है, राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे:सुनील राउत

विधायक सुनील राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

विखरोली से विधायक सुनील राउत ने कहा, ‘शिवसेना और उद्धव जी मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं. (संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ) हमारी लड़ाई शुरू हो गई है.’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में रविवार की रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी से पहले ईडी ने राउत के आवास पर करीब नौ घंटे तक छापेमारी की, जिसमें 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए.


यह भी पढ़ें: झारखंड के 3 विधायकों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, हिमंत बिस्वा बोले- ‘दोस्तों की तरह संपर्क में थे कांग्रेसी नेता’


share & View comments