नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को संसद के बाहर धरना देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिना किसी नोटिस के दिल्ली से लोग आते हैं और हमारे घरों में घुस जाते हैं.
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर धरना देते हुए राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र जैसे राज्य जो बीजेपी शासित राज्य नहीं है वहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.’
उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र और हमारी आज़ादी को खतरा है, जो कि ठीक नहीं है.
महाराष्ट्र जैसे राज्य जो भाजपा शासित राज्य नहीं है। वहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वह लोकतंत्र और हमारी आज़ादी को खतरे में लाना वाला है। यह ठीक नहीं है: शिवसेना के नेता संजय राउत, दिल्ली pic.twitter.com/JuU1VQQWqk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली से लोग आते हैं. हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं. न नोटिस, न वारंट, न कोई समन. ठीक है, देख लेंगे. वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक्त आएगा.’
दिल्ली से लोग आते हैं। हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं। न नोटिस, न वारंट, न कोई समन। ठीक है, देख लेंगे। वक़्त बदल जाएगा और हमारा भी वक़्त आएगा: अपने ख़िलाफ़ ED की कार्रवाई पर बोलते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत, दिल्ली pic.twitter.com/eLB0hHCySQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2022
संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई के बाद मंगलवार को कहा था, ‘क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे.’
राउत ने कहा, ‘मुझे 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश की गई, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो. आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है.’
क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे। 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है: संजय राउत, शिवसेना https://t.co/ojuZVl4EjP pic.twitter.com/SQfGbLQCoH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022
दरअसल, संजय राउत की 11 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है. इसमें 9 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवीण राउत के नाम से है. वहीं 2 करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी के नाम पर है.
प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है.
यह भी पढ़े: क्या चिराग पासवान अभी भी ‘मोदी के हनुमान हैं’? 12 जनपथ से निकाले जाने से बेहद नाराज़, लेकिन ‘विकल्प खुले’