scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिसंजय राउत बोले- लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्ष एकजुट कदम उठाए, आज राहुल से मिलूंगा

संजय राउत बोले- लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्ष एकजुट कदम उठाए, आज राहुल से मिलूंगा

शिवसेना सांसद राउत ने ट्वीट किया है कि लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. प्रियंका गांधी को उप्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद विपक्षी दलों को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है और ऐसे में वह आज शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

वहीं लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर संजय राउत ने एक चैनल से कहा कि इससे एक राज्य, देश ही नहीं पूरा विश्व को सदमा लगा है. हिंदुस्तान एक डेमोक्रेटिक देश है और किसानों को दबाया व मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है वह किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. प्रियंका गांधी को उप्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सरकार के दमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है. राहुल गांधी से शाम 4.15 बजे मुलाकात करूंगा. जय हिंद.’

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में ली गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 30 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments