scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिकिसानों से मिलने पहुंचे उद्धव और फडणवीस , राउत बोले- शिवसेना को 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल 

किसानों से मिलने पहुंचे उद्धव और फडणवीस , राउत बोले- शिवसेना को 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल 

राज्य में चल रहे गतिरोधों के बीच देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हुई हैं.

Text Size:

मुम्बई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा शिवसेना के बीच जारी गतिरोध पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगी. वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से फसल का नुकसान उठा रहे किसानों से मिलने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे.

राउत ने कहा कि शिवसेना को 170 से भी ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. ये संख्या 175 भी पहुंच सकती है.

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘ गतिरोध जारी है. सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर बातचीत होगी, तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी.’

वहीं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर राजनीतिक गतिरोध ‘अहंकार के कीचड़ में फंसे एक रथ’ की तरह है.

उन्होंने साप्ताहिक स्तंभ में राउत भाजपा को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह कदम पार्टी की ‘ सदी की सबसे बड़ी हार ’ होगी.


यह भी पढ़ें : भाजपा वाले बड़े लोग हैं, सरकार गठन को लेकर उन्हें कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है: संजय राउत


उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि वे लोग ऐसा करने की बात कर रहे हैं जो इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाते हैं.

शिवसेना का यह बयान भाजपा के मुख्यमंत्री पद साझा ना करने के अपने रुख पर अड़े रहने और पार्टी के नेता सुधीर मुंगंतीवार के सात नवम्बर तक नई सरकार का गठन ना होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ने की बात कहने के बाद आया है.

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझेदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की.

उद्धव ठाकरे किसानों से मिलने पहुंचे

इन सभी गतिरोधों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य में उन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हुई हैं. उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद के किसानों से मुलाकात की. भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई थी. ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं.

उधर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि फडणवीस ने रविवार को अकोला में किसानों से मुलाकात की और नष्ट फसलों का मुआयना किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘सरकार बनाए जाने को लेकर जो भी बातें चल रही हैं वह बहुत जल्द खत्म हो जाएगी, क्योंकि हम सभी काम अपने राज्य की जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि सरकार बहुत जल्दी बन जाएगी.’

वहीं शिवसेना की ओर से जारी बयान के अनुसार ठाकरे रविवार को औरंगाबाद जिले में पहुंचे जहां कन्नड़ और वैजापुर तालुका में फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

राज्य सरकार ने शनिवार को बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान के तहत 10,000 करोड़ रुपए मंजूर किये थे.

फडणवीस ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक के बाद कहा था कुछ जिलों के 325 तालुकाओं में फैले 54.22 लाख हेक्टेयर में ज्वार, धान, कपास, मक्का, अरहर और सोयाबीन जैसी फसलों को नुकसान हुआ है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments