मुम्बई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा शिवसेना के बीच जारी गतिरोध पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगी. वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से फसल का नुकसान उठा रहे किसानों से मिलने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे.
राउत ने कहा कि शिवसेना को 170 से भी ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. ये संख्या 175 भी पहुंच सकती है.
Shiv Sena leader Sanjay Raut: We have more than 170 MLAs supporting us, the figure can even reach 175. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/QJkNuiV9kk
— ANI (@ANI) November 3, 2019
राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘ गतिरोध जारी है. सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर बातचीत होगी, तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी.’
वहीं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर राजनीतिक गतिरोध ‘अहंकार के कीचड़ में फंसे एक रथ’ की तरह है.
उन्होंने साप्ताहिक स्तंभ में राउत भाजपा को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह कदम पार्टी की ‘ सदी की सबसे बड़ी हार ’ होगी.
यह भी पढ़ें : भाजपा वाले बड़े लोग हैं, सरकार गठन को लेकर उन्हें कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है: संजय राउत
उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि वे लोग ऐसा करने की बात कर रहे हैं जो इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाते हैं.
शिवसेना का यह बयान भाजपा के मुख्यमंत्री पद साझा ना करने के अपने रुख पर अड़े रहने और पार्टी के नेता सुधीर मुंगंतीवार के सात नवम्बर तक नई सरकार का गठन ना होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ने की बात कहने के बाद आया है.
राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझेदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की.
उद्धव ठाकरे किसानों से मिलने पहुंचे
इन सभी गतिरोधों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य में उन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हुई हैं. उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद के किसानों से मुलाकात की. भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई थी. ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं.
Maharashtra: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray met farmers who suffered losses due to heavy rains, in Aurangabad district, today. https://t.co/fsSFAN6LFd pic.twitter.com/YYgCDh5db6
— ANI (@ANI) November 3, 2019
उधर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि फडणवीस ने रविवार को अकोला में किसानों से मुलाकात की और नष्ट फसलों का मुआयना किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘सरकार बनाए जाने को लेकर जो भी बातें चल रही हैं वह बहुत जल्द खत्म हो जाएगी, क्योंकि हम सभी काम अपने राज्य की जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि सरकार बहुत जल्दी बन जाएगी.’
Devendra Fadnavis, BJP in Akola: I think the impasse in formation of government will end soon, at the end everyone has to work for the benefit of the people of state. I hope government is formed soon. pic.twitter.com/Y6nPq3egnF
— ANI (@ANI) November 3, 2019
वहीं शिवसेना की ओर से जारी बयान के अनुसार ठाकरे रविवार को औरंगाबाद जिले में पहुंचे जहां कन्नड़ और वैजापुर तालुका में फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
राज्य सरकार ने शनिवार को बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान के तहत 10,000 करोड़ रुपए मंजूर किये थे.
फडणवीस ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक के बाद कहा था कुछ जिलों के 325 तालुकाओं में फैले 54.22 लाख हेक्टेयर में ज्वार, धान, कपास, मक्का, अरहर और सोयाबीन जैसी फसलों को नुकसान हुआ है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)