scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमराजनीतिहरियाणा भाजपा मुख्यालय को रोहतक से पंचकूला शिफ्ट करना, पार्टी की विस्तारित और विकसित रणनीति का संकेत

हरियाणा भाजपा मुख्यालय को रोहतक से पंचकूला शिफ्ट करना, पार्टी की विस्तारित और विकसित रणनीति का संकेत

रोहतक में भाजपा की मौजूदगी की जड़ें हरियाणा में पार्टी के शुरुआती दिनों से जुड़ी हैं. पार्टी के दिग्गज नेता याद करते हैं कि 70 और 80 के दशक में रोहतक में डॉ. मंगल सेन का कार्यालय हरियाणा भाजपा राज्य मुख्यालय के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था.

Text Size:

चंडीगढ़: इस रविवार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हरियाणा में अब नया आधिकारिक पता होगा, क्योंकि पार्टी अपना राज्य मुख्यालय रोहतक के मंगल कमल परिसर से पंचकूला के पंच कमल परिसर में स्थानांतरित करेगी. यह कदम भाजपा के स्थापना दिवस समारोह के तहक लिया गया है.

हरियाणा भाजपा महासचिव सुरेन्द्र पूनिया द्वारा घोषित यह बदलाव राज्य में पार्टी के प्रशासनिक केंद्र के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जिसका औपचारिक उद्घाटन हवन-पूजन समारोह के साथ होगा.

पूनिया ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पंचकूला में नया पंच कमल परिसर 6 अप्रैल को आधिकारिक रूप से पार्टी का राज्य मुख्यालय बन जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. पूनिया ने कहा, “इस दिन से पार्टी की सभी राज्य स्तरीय प्रशासनिक गतिविधियां पंचकमल से संचालित होंगी.”

हरियाणा में पार्टी के राजनीतिक केंद्र के रूप में दशकों तक रोहतक के रहने के बाद, मुख्यालय को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ के पास स्थित पंचकूला में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है. पूनिया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह बदलाव पार्टी की विकसित हो रही संगठनात्मक रणनीति को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, “डॉ. मंगल सेन के निधन के बाद, राज्य कार्यालय रोहतक में स्थापित किया गया था. अब, संगठन ने पंचकूला में पंचकमल कार्यालय को नया राज्य मुख्यालय बनाने का फैसला किया है.”

हरियाणा में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता सेन का 1990 में निधन हो गया था. उन्होंने 1977 से 1979 तक देवी लाल सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर कार्य किया. सेन जनसंघ के दौर में हरियाणा विधानसभा के सदस्य थे.

सिरसा के वरिष्ठ भाजपा नेता और 2014 से 2019 तक तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने समझाया, रोहतक में भाजपा की मौजूदगी की जड़ें हरियाणा में पार्टी के शुरुआती दिनों में जाती हैं.

चोपड़ा (75) ने दिप्रिंट को बताया, “पुराने समय में, 70 और 80 के दशक में, हरियाणा में भाजपा अपने सबसे वरिष्ठ नेता डॉ. मंगल सेन के पर्याय थी. डॉ. सेन का अपना कार्यालय, भिवानी स्टैंड के पास एक छोटी सी दुकान की बेसमेंट और पहली मंजिल के बीच सीढ़ियों के बीच में एक छोटा कमरा था, जो पार्टी के रोहतक कार्यालय और राज्य कार्यालय के रूप में भी काम करता था.”

उन्होंने कहा, पार्टी के पास “उस समय बड़ी जगह खरीदने के लिए धन की कमी थी”.

चोपड़ा ने आगे बताया कि जैसे-जैसे भाजपा का विस्तार हुआ, कार्यालय को बाद में रोहतक में एक व्यावसायिक परिसर में थोड़े बड़े स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया, जो पुराने कार्यालय से बहुत दूर नहीं था, लेकिन 2019 के बाद ही, जब पार्टी ने आधुनिक कार्यालय बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की, तब रोहतक में 30, हुडा कॉम्प्लेक्स में एक अधिक ठोस सेटअप स्थापित किया गया. डॉ. मंगल सेन के सम्मान में मंगल कमल नाम दिया गया यह कार्यालय पंचकूला में स्थानांतरित होने के नवीनतम निर्णय से पहले केवल दो वर्षों के लिए राज्य मुख्यालय के रूप में कार्य करता था.

चोपड़ा ने बताया, “पंचकूला में नया कार्यालय, पंच कमल, मूल रूप से जिला इकाई के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसे राज्य मुख्यालय के रूप में फिर से तैयार किया जा रहा है.”

चंडीगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों से इसकी निकटता को देखते हुए पंचकूला में स्थानांतरण को एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पार्टी और राज्य सरकार के बीच तालमेल बढ़ेगा.

साथ ही, पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रही है कि रोहतक में मंगल कमल कार्यालय गुमनामी में न खो जाए.

हरियाणा भाजपा के सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसमें वरिष्ठ नेताओं के कार्यालय बने रहेंगे और यह कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी काम कर सकता है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद फिर से संभाला, लेकिन राजस्थान BJP में संघर्ष अभी भी जारी


 

share & View comments