scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीतिखड़गे के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते ही शशि थरूर ने कहा, 'कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हुआ'

खड़गे के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते ही शशि थरूर ने कहा, ‘कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हुआ’

कर्नाटक के वरिष्ठ राजनेता से हारने वाले सांसद ने स्वतंत्र और निष्पक्ष आंतरिक चुनाव कराने में गांधी परिवार को ‘अपना योगदान’ देने के लिए धन्यवाद कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: सांसद शशि थरूर बुधवार को कांग्रेस के ‘पुनरुद्धार’ को लेकर खासे उत्साहित थे. वह 138 साल पुरानी पार्टी के 98वें अध्यक्ष के रूप में कर्नाटक के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से हार गए थे.

थरूर उन वरिष्ठ नेताओं के G-23 ग्रुप में शामिल हैं, जो लगातार दो संसदीय चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद से 2020 से पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहे थे.

बुधवार को जैसे ही पार्टी ने 24 सालों के बाद पहली बार किसी गैर-गांधी नेता को चुना, थरूर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पार्टी का पुनरुद्धार सही मायने में आज शुरू हो गया है.’

तिरुवनंतपुरम के सांसद को चुनाव में जहां 1,072 वोट मिले, वहीं खड़गे – जिन्हें गांधी परिवार के ‘आधिकारिक’ उम्मीदवार के रूप में देखा गया- ने 7,897 वोटों के साथ आंतरिक चुनावों में जीत हासिल की.

परिणाम घोषित होने के बाद थरूर ने खड़गे से उनके घर पर मुलाकात की और अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘आज अंतिम फैसला श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के पक्ष में आया है. मैं उन्हें उनकी जीत के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं. पार्टी के प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम है और मैं इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. उस पार्टी का सदस्य होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना अध्यक्ष चुनने की अनुमति देता है.’

केरल के सांसद ने निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चौथाई सदी के लिए पार्टी का नेतृत्व करने और सबसे संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने के लिए धन्यवाद किया.

थरूर ने कहा, ‘मैं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका वाड्रा को भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का समर्थन कराने में योगदान देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. नेहरू-गांधी परिवार का कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में हमेशा एक विशेष स्थान रहा है और यह आगे भी बना रहेगा.’

उन्होंने आगे कहा कि चल रही भारत जोड़ी यात्रा की सफलता परिवार की ‘जनता से स्थायी अपील’ का प्रमाण है.

चुनाव प्रचार के दौरान थरूर ने कई आरोप लगाए थे और कहा कि यह ‘समान खेल मैदान’ नहीं है. दरअसल तमिलनाडु में अपने प्रचार अभियान के दौरान थरूर ने ट्वीट किया था कि वरिष्ठ नेताओं को उनकी यात्रा के दौरान दिखाई नहीं देने के लिए कहा गया है.

मतगणना से एक दिन पहले थरूर की टीम ने कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष, मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के वोटों की मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें: ‘चालू खाता घाटा, विश्व स्तर पर बढ़ती खाद्य कमी’- मोदी सरकार ने रबी फसलों के लिए क्यों बढ़ाया MSP


share & View comments