scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिराहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर थरूर ने कहा- इससे भारतीय लोकतंत्र को नुकसान

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर थरूर ने कहा- इससे भारतीय लोकतंत्र को नुकसान

थरूर ने कहा, "पार्टी पॉलिटिक्स को भूल जाइए. देश के लिए क्या अच्छा है? यह राहुल गांधी के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए खतरनाक है."

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार ने आश्चर्य जताया कि प्रमुख विपक्षी नेता की आवाज को संसद में न बोलने देना क्या इस देश के लोकतंत्र के लिए ठीक है.

कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, “क्या यह ठीक है कि विपक्षी नेता को संसद में आवाज न उठाने दिया जाए जबकि हमारे प्रधानमंत्री दुनियाभर में भारत को लोकतंत्र की जननी कहते हैं. क्या यह हमारे देश के लिए ठीक है.”

थरूर ने कहा, “पार्टी पॉलिटिक्स को भूल जाइए. देश के लिए क्या अच्छा है? यह राहुल गांधी के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए खतरनाक है.”

कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह के बारे में थरूर ने कहा, “यह सत्याग्रह सिर्फ राहुल गांधी या कांग्रेस के लिए नहीं है बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए है.”

बता दें कि कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह कर रही है. रविवार को राजघाट पर प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में मौजूद रहीं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी को संसद के निचले सदन से अयोग्य करार दिया गया था. 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने उन्हें मानहानि के मामले में दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई थी.

2019 की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, “सब चोरों के सरनेम में एक बात खास है- मोदी.”

हालांकि सूरत की अदालत ने उन्हें आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय भी दिया था लेकिन उससे पहले ही उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया गया.

शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था कि वह जेल जाने से नहीं डरते हैं और उनकी सदस्यता को रद्द किया जाना अडानी के मुद्दे से भटकाने का प्रयास है.


यह भी पढ़ें: ‘मन की बात’ में PM ने कहा- अंगदान के लिए उम्र सीमा की शर्त खत्म, किसी भी राज्य में होगा रजिस्ट्रेशन


 

share & View comments