scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिमैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं- शरद पवार ने इस्तीफा वापस लिया, प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए अजित पवार

मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं- शरद पवार ने इस्तीफा वापस लिया, प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए अजित पवार

शरद पवार ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. जब पवार ने घोषणा की तब उनके भतीजे अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. NCP की समिति द्वारा शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करने का प्रस्ताव पारित करने और उनसे पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करने के बाद पार्टी प्रमुख ने पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले लिया है.

हालांकि जब पवार इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर रहे थे उस दौरान उनके भतीजे अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. अजित पवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अन्य लोग यहां हैं. समिति ने यह निर्णय लिया और उनके निर्णय के बाद, मैंने अपना फैसला वापस ले लिया. सभी एकजुट हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता हैं, यहां समिति में.”

पवार की घोषणा लिए जाने के साथ ही मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र के बाहर NCP कार्यकर्ताओं ने ढोल मजीरा बजाकर जश्न मनाते नजर आए.

शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पवार ने फैसले की जानकारी दी और कहा, “आपके प्यार और सम्मान के कारण मैं पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस ले रहा हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. आपके प्यार के कारण, मैं अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का सम्मान कर रहा हूं. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेता हूं.”

पवार ने आगे कहा कि मैं पिछले 63 साल के सार्वजनिक जीवन में हूं मुझे लगा कि मुझे अपने पद से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं की आ रही प्रतिक्रिया, मेरे साथ रहने वाली जनता सहित कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस पर दुख व्यक्त किया. जिसके बाद मुझे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया.

उन्होंने आगे कहा, “मुझसे प्यार करने वाले मेरे कार्यकर्ता रोहित चिंतक, असंख्य शुभचिंतक, सभी ने एक स्वर से मुझे बुलाया, देश भर से और विशेष रूप से महाराष्ट्र से मेरे पार्टी के साथियों ने और अन्य लोगों ने मुझे फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया.”


यह भी पढ़ें: ‘देश और पार्टी को अभी उनकी जरूरत’- शरद पवार बने रहेंगे NCP प्रमुख, कमेटी ने इस्तीफे को किया नामंजूर


 

share & View comments