scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिमार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

मार्गरेट अल्वा के ट्विटर बायो के मुताबिक वह पांच बार संसद की सदस्य रह चुकी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल रह चुकी हैं. करेज एंड कमिटमेंट (‘Courage & Commitment’) किताब की लेखिका हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: एक दिन पहले उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

विपक्षी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने घोषणा की है कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी.

वहीं मार्गरेट अल्वा के ट्विटर बायो के मुताबिक वह पांच बार संसद की सदस्य रह चुकी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल रह चुकी हैं. करेज एंड कमिटमेंट (‘Courage & Commitment’) किताब की लेखिका हैं.

शरद पवार ने कहा 17 विपक्षी पर्टियों ने सर्वसम्मति से उनका नाम पर सहमति जताई है.

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले एनडीए की ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था. धनखड़ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लगातार आलोचना से सुर्खियों में बने रहते थे. 71 वर्षीय जाट नेता जगदीप धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं.

उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा.

 

share & View comments