scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतियूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू, पार्टी 25 लाख जरूतमंदों को बांटेगी खाना

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू, पार्टी 25 लाख जरूतमंदों को बांटेगी खाना

सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस पार्टी अजय लल्लू की महारसोई संचालित करेगी और पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाएगी.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है.

इस महाअभियान की थीम ‘सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय’ है. कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई के नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.

कांग्रेस विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि 20 मई से हमारे नेता अजय कुमार लल्लू जिला कारावास में है. उनका सिर्फ इतना दोष है कि वे देश निर्माता गरीब-मजदूर बहन-भाइयों की मदद करना चाहते थे. गरीब-मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस पार्टी अजय लल्लू की महारसोई संचालित करेगी और 25 लाख जरुरतमंदों लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी.

कांग्रेस नेता व पूर्वमंत्री आरके चौधरी ने कहा, ‘अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया. 10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई. 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया. राजमार्ग पर चल रहे लोगों के लिए स्टॉल्स लगवाए’.

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस सेवा सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए 10 लाख पोस्टर लगेंगे.

इस महा अभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिये भी आवाज़ उठाई जाएगी.

share & View comments