scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसिंधिया ने राज्य सभा के लिए दाखिल किया नामांकन, शिवराज ने कहा- नए भारत के सपने को साकार करेंगे

सिंधिया ने राज्य सभा के लिए दाखिल किया नामांकन, शिवराज ने कहा- नए भारत के सपने को साकार करेंगे

नामांकन करने के बाद सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव के किए नामांकन दाखिल किया.'

Text Size:

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल किया. डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

राज्य विधानसभा में सिंधिया के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रज्ञा सिंह ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे.

नामांकन करने के बाद सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव के किए नामांकन दाखिल किया.’

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री सिंधिया जी को मध्यप्रदेश राज्यसभा सीट से नामांकन भरने पर शुभकामनाएं देता हूं. समस्त भाजपा परिवार आपके साथ है. मैं आश्वस्त हूं कि प्रदेश और देश के कल्याण व उत्थान में आपका भरपूर सहयोग मिलेगा. हम सब नये मध्यप्रदेश और नये भारत के निर्माण के सपने को साकार करेंगे.’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘सिंधिया जी खुद बताएंगे कि वो किस लिए गए और आने वाला समय बताएगा. मुझे इसमें कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार मजबूत है, कोई चिंता का विषय नहीं है.’

कुछ दिन पहले ही सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वो पार्टी में शामिल हुए थे.

कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है और राज्यपाल से इस मामले की जांच कराने की मांग की है.

पत्र में उन्होंने लिखा, ‘हम मध्य प्रदेश के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम लोकतंत्र और विधायी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए, संविधान और उसमें निहित मूल्यों को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

share & View comments