scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिपार्थ चटर्जी से मंत्री पद छीना गया, बीजेपी ने कहा - उन्हें बलि का बकरा बनाया गया

पार्थ चटर्जी से मंत्री पद छीना गया, बीजेपी ने कहा – उन्हें बलि का बकरा बनाया गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है. मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है. इसके पीछे कई कारण हैं लेकिन मैं विवरण में नहीं जाना चाहती. 

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में स्कूल टीचर भर्ती घोटाले में आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में मंत्री के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था.

यह घोषणा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के जरिए की गई है.

पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को 28 जुलाई से अपने विभागों के प्रभारी मंत्री के पद से मुक्त कर दिया गया है। ANI

चटर्जी उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है. मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है. इसके पीछे कई कारण हैं लेकिन मैं विवरण में नहीं जाना चाहती.

उधर, पश्चिम बंगाल के बीजेपी के अध्यक्ष ने पार्थ को पद से हटाने का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है.

उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने पार्थ चटर्जी को बलि का बकरा बनाने के लिए बर्खास्त कर दिया. वे कह रहे थे कि वह इसमें शामिल नहीं है और अब उन्होंने उसे बर्खास्त कर दिया। शाम 5 बजे की बैठक में तय होना था अभिषेक बनर्जी श्रेय लेना चाहते थे। लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर चटर्जी की समय से पहले डिलीवरी हो गई।’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार को मांग की थी कि पार्थ चटर्जी को पद से तुरंत हटाया जाए और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किया जाए.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी के अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपए नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों और विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तर किया गया.

पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल तथा पार्टी के सभी पदों से तत्काल हटाया जाना चाहिए। अगर मेरा बयान गलत लगे, तो पार्टी के पास मुझे भी सभी पदों से हटाने का अधिकार है. मैं तृणमूल कांग्रेस के एक सैनिक की तरह काम करता रहूंगा.’

बता दें कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था. बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था. ईडी ने उन्हें धनशोधन मामले में गत शनिवार को गिरफ्तार किया था.

ईडी स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है.


 

यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के आवास से 15 करोड़ रुपए जब्त, अधिक धन वसूली की संभावना


share & View comments