scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिकंगना रनौत से विवाद के बीच संजय राउत बने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता

कंगना रनौत से विवाद के बीच संजय राउत बने शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता

राउत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक भी हैं. बीते कुछ दिनों से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और राउत में ट्विटर पर तीखी बयानबाजी चल रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म अ​भिनेत्री कंगना रनौत से विवाद के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता घोषित किया गया है. पिछले कई दिनों से राउत और कंगना रनौत के बीच बयानबाजी चल रही है. संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक भी हैं.

शिवसेना ने मंगलवार को राउत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियु​क्त किया. इसके अलावा लोकसभा सांसद अरविंद सांवत और धैर्यशील माने, राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत, अनिल परब, गुलाबराव पाटिल, विधायक सुनील प्रभु, प्रताप सरनाईक, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे को पार्टी का प्रवक्ता घोषित किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर साठगांठ का दावा किया था. कंगना ने कहा था कि वे इस मामले में बयान देना चाहती हैं लेकिन मुंबई पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से भी कर दी थी. उन्होंने आगे कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है.

​​कंगना के इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर उन्हें डर लगता है तो वे यहां न आएं. राउत ने अपने बयान में कंगना के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था.

इस पर जवाबी हमला बोलते हुए कंगना ने कहा था कि वह मुंबई आएगी अगर किसी में दम हो तो रोककर दिखाएं.

राउत के बयान के बाद जब बवाल मचा तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि महाराष्ट्र में इसका दूसरा मतलब होता है. यहां पर इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है.

राउत ने कहा, ‘अगर कोई राजनीति करना चाहता है या फिर माहौल बनाना चाहता है तो किसी भी शब्द का कोई भी मतलब निकाला जा सकता है.’


यह भी पढ़ें: भारत में बड़े पैमाने पर जब एक साथ चुनाव हो सकते हैं तो उसी तरह कोविड टीकाकरण भी किया जा सकता है


 

share & View comments