scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिUP चुनाव 2022 के लिए सपा-सुभासपा आए साथ, राजभर बोले- अबकी बार भाजपा साफ

UP चुनाव 2022 के लिए सपा-सुभासपा आए साथ, राजभर बोले- अबकी बार भाजपा साफ

राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश के साथ मुलाकात का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आने यूपी विधानसभा चुनाव 200 कभी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. बुधवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दोनों पार्टियों के साथ आने की पुष्टि की है.

कुछ देर में ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव इस गठबंधन की घोषणा करेंगे.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया है, ‘अबकी बार, भाजपा साफ़! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ. दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार. मा. पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की.’

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों भाजपा को यूपी की सत्ता से दोनों को हटाने के लिए एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अखिलेश यादव को 27 अक्टूबर को मऊ की महापंचायत में आमंत्रित किया है.

राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश के साथ मुलाकात का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर काफी समय से समाजवादी पार्टी से गठबंधन की मांग करते आ रहे हैं ताकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोका जा सके. लेकिन उन्होंने अपने बयानों में कहा था कि समाजवादी पार्टी की तरफ उन्हें कोई बुलावा नहीं आया है.

हालांकि दो दिन से खबरें आ रही थीं की वह भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे, जिसे सपा पर एक दबाव के तौर पर भी माना जा रहा था. वहीं इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी जिसे उन्होंने एक शिष्टाचार भेंट बताया था. इसे भी समाजवादी पार्टी से गंठबंधन के लिए दबाव के रूप में माना जा रहा था.

मऊ जिले में 27अक्टूबर को महापंचायत गठबंधन की घोषणा की बात कही थी

वहीं इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलदरपुर में 27 अक्टूबर को महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिये गठबंधन संबंधी घोषणा की जायेगी.

राजभर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि 27 अक्टूबर को मऊ जिले के हलदरपुर में महापंचायत होगी, जिसमें गठबंधन की घोषणा की जाएगी.

उन्होंने कहा था कि कई वर्षों से अपने अधिकारों से वंचित लोगों के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है. गौरतलब है कि कई दलों को मिलाकर यह मोर्चा बनाया गया है जिसका नेतृत्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी करती है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी राजभर के नेतृत्व वाले एसबीएसपी और उसके भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठजोड़ करके अगले साल राज्य विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजभर ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था.

 

share & View comments