scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिसपा ने महंगाई, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे पर UP विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

सपा ने महंगाई, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे पर UP विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

सपा विधायक ने कहा, 'हम लोग यहां बेरोज़गारी, नौजवानों के साथ अत्याचार, किसानों का उत्पीड़न और आजम खान पर फर्जी मुकदमों के विरोध में बैठे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: लखनऊ में विधानसभा के बाहर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैलगाड़ी पर सवार नेताओं का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने #नहीं चाहिए भाजपा हैशटैग के साथ लिखा है कि भाजपा का झूट सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आइना दिखाएंगे.

सपा विधायक ने कहा, ‘हम लोग यहां बेरोज़गारी, नौजवानों के साथ अत्याचार, किसानों का उत्पीड़न और आजम खान पर फर्जी मुकदमों के विरोध में बैठे हैं.’

सपा के नेताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महंगाई में विरोध वे महंगे सिलेंडरों की तख्तियां लिए हुए थे.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विपक्ष के नाते सदन के अंदर और बाहर मुद्दे उठाना उनका अधिकार है. सदन में भी हम उनका स्वागत करेंगे. विपक्ष जो मुद्दा उठाएगा उसका हम जवाब देंगे, सदन व्यवस्थित ढ़ंग से चलाएं परन्तु वे अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं.

विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग करें सभी दल : विधानसभा अध्यक्ष

वहीं इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया था.

बैठक में समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना‘, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर तथा अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी ने अपने-अपने दलों की ओर से विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया था.

share & View comments