नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की ‘छिटपुट’ घटनाओं में लोगों की मौत होने से वह दुखी हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ पार्टी ने हिंसा से प्रभावित ग्रामीण परिषद चुनावों में जोरदार जीत हासिल की है, जिसे ममता बनर्जी ने “अपने लोगों की जीत” कहा है.
इस जबरदस्त जीत के बाद एक फेसबुक पोस्ट में, ममता बनर्जी ने मतदाताओं को उनके “जबरदस्त समर्थन और प्यार” के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी “बंगाली लोगों के दिलों में राज करती है”.
वहीं इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बिना पूछा है, “जब मणिपुर जल रहा था तब फैक्ट चेक टीम कहां थी? जब एनआरसी के कारण असम जल रहा था तो यह टीम कहां थी? कितने आयोगों ने इन स्थानों का दौरा किया?”
उन्होंने आगे कहा, 2 साल के भीतर, करीब 154 टीमों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया है.” ये भाजपा उकसाने वाली समितियां हैं, तथ्य-खोज समितियां नहीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान) इतने सारे लोग मारे गए. वे परिस्थितियों के शिकार हैं. मैंने पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है.”
सीएम बनर्जी आगे कहा जिन 19 लोगों की मौत हुई है, उन्हें 2-2 लाख रुपये मुआवजा और एक स्पेशल होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी. इनमें टीएमसी के 10 लोग शामिल हैं. हम उस पार्टी के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे जो मर गए हैं, उन सभी को सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी
बनर्जी ने कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनकी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है.
उन्होंने कहा, ‘पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में लोगों की मौत होने से मैं दुखी हूं… चुनाव 71,000 बूथ पर हुए, लेकिन हिंसा की घटनाएं 60 से कम बूथ पर हुईं.’’
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के थे.
West Bengal CM Mamata Banerjee says "Where was the fact-finding team when Manipur was burning? Where was this team when Assam was burning due to NRC? How many commissions visited these places? Within 2 years, close to 154 teams have visited West Bengal. These are BJP provocation… pic.twitter.com/FBMCeYiIcz
— ANI (@ANI) July 12, 2023
हालांकि, पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है.
उन्होंने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिंसा के पीछे जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैं पुलिस को खुली छूट दे रही हूं.’’
राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों से पता चला कि तृणमूल ने कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,359 पर जीत हासिल की है. पार्टी 752 पर आगे चल रही थी.
वहीं भाजपा ने 9,545 सीटें जीतीं और 180 सीटों पर, सीपीआई (एम) ने 2,885 सीटें जीतीं और 96 सीटों पर, जबकि कांग्रेस ने 2,498 सीटें हासिल की और 72 सीटों पर आगे रही.
यह भी पढ़ें: बंगाल के ग्रामीण चुनावों में BJP को फायदा हुआ, गढ़ों में हार बताती है कि 2024 से पहले रणनीति की जरूरत है