नई दिल्ली: राजस्थान के बांसवाड़ा के पास धामगढ़ में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ पर पार्टी में आपसी सियासत शुरू हो गई है. इस पर सचिन पायलट की टिप्पणी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें अनुशासन की नसीहत दी है.
#WATCH | Rajasthan Cong MLA Sachin Pilot says, "…I find the heaps of praises by PM Modi (on CM Gehlot y'day)very interesting. PM had similarly praised GN Azad in Parliament. We saw what happened after that. It was an interesting development y'day. Shouldn't be taken lightly…" pic.twitter.com/QBknOLVWJT
— ANI (@ANI) November 2, 2022
राजस्थान के कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा हैं, ‘…मुझे पीएम मोदी द्वारा (सीएम गहलोत की एक दिन पहले) की प्रशंसा बहुत दिलचस्प लगती है. उन्होने कहा कि पीएम ने संसद में गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह प्रशंसा की थी. हमने देखा कि उसके बाद क्या हुआ. यह काफी दिलचस्प घटनाक्रम है, इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए …’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. केसी वेणुगोपाल पार्टी के अंदर सभी से कह चुके हैं कि ऐसी टिप्पणी किसी को नहीं करना है. हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन को माने.
गौरतलब है कि गहलोत ने बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की थी और इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे, पीएम ने भी इस दौरान अशोक गहलोत की तारीफ की थी.
अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है. ऐसा क्यों होता है… क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं. यहां 70 साल के बाद भी लोकतंत्र जिंदा रहा है.’
यह भी पढ़ें: दिल्ली निर्माण कार्य में लगे बैन पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मज़दूरों को मिलेंगे 5 हजार रुपये