scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान की गहलोत सरकार में उठापटक, समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

राजस्थान की गहलोत सरकार में उठापटक, समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिल्ली दौरे के दौरान उनके दस से ज्यादा समर्थक विधायक भी उनके साथ थे. ये सभी विधायक भी सीएम गहलोत से नाराज़ बताए जा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए नज़र आ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल से दिल्ली में मुलाकात की है. पायलट ने पटेल को राज्य में चल रहे सियासी उठापटक की जानकारी दी है. पायलट ने पटेल को यह भी बताया कि राज्य में सीएम उन्हें हाशिए पर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं.

फिलहाल पायलट को ये आश्वासन दिया ​गया है कि उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान उनके दस से ज्यादा समर्थक विधायक भी उनके साथ थे. ये सभी विधायक भी सीएम गहलोत से नाराज़ बताए जा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 12 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकाें के दिल्ली के अलावा हरियाणा के तावड़ू स्थित एक हाेटल में हाेने की सूचना मिली है.

बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. सभी ने हाइकमान से मिलने का समय मांगा है.

इधर, राज्य के सीएम गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर उनकी सरकार को गिराने में लगे हैं. विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच दिया जा रहा है. विधायकों को 10 करोड़ रुपए एडवांस और 15 करोड़ सरकार गिरने के बाद देने की बात कही जा रही है.

सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार कोरोनावायरस से लड़ रही है लेकिन भाजपा प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिशों में लगी है.


यह भी पढ़ें: इन कदमों से तीन बीमा कंपनियों के घाटे को मुनाफे में बदलना चाहती है मोदी सरकार


फोन रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच झगड़े की बात सामने आई

राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जो एफआईआर दर्ज की है, इसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक एसओजी को एक कॉल ​रिकार्ड के दौरान पता चला है कि राज्य में सीएम और डिप्टी सीएम में झगड़ा चल रहा है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को तोड़कर सरकार गिराई जाए. इसलिए एसओजी ने दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार भी किया है.

हाल ही में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में भी कांग्रेस ने कुछ विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था.

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं. इनमें भाजपा के 72, निर्दलीय 13, आरएलपी के 3, बीटीपी और लेफ्ट के 2 और आएलडी के एक विधायक हैं.

share & View comments