scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिRTI कार्यकर्ता, उत्तर बंगाल प्रमुख और मुस्लिम प्रोफेसर- राज्यसभा के लिए TMC के 3 नए चेहरे

RTI कार्यकर्ता, उत्तर बंगाल प्रमुख और मुस्लिम प्रोफेसर- राज्यसभा के लिए TMC के 3 नए चेहरे

इन 3 के अलावा बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी 3 पुराने चेहरों को बरकरार रख रही है. जबकि, बीजेपी 7वीं खाली सीट पर कब्जा करना चाहती है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले महीने खाली होने वाली सात राज्यसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीन पुराने चेहरों को बरकरार रखा है, लेकिन तीन नए चेहरों को टिकट मिला है.

भारतीय जनता पार्टी 24 जुलाई को सातवीं सीट पर चुनाव लड़ेगी- जो उच्च सदन के लिए मतदान का दिन है.

जबकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने विधायक डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन को बरकरार रखा है, लेकिन तीन नए चेहरे साकेत गोखले, प्रकाश चिक बड़ाईक और समीरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है.

आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले पिछले साल अगस्त में पार्टी में शामिल हुए थे.

मई 2023 में, साकेत गोखले को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित क्राउड-फंडिंग और धन के दुरुपयोग के लिए दायर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले में जमानत दे दी गई थी. वरिष्ठ टीएमसी नेता डेरेक’ओ’ब्रायन ने अपने पार्टी सहयोगी की जमानत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के समर्थन से उनके लिए रैली की थी.

अलीपुरद्वार जिले के पार्टी अध्यक्ष प्रकाश चिक बड़ाईक को चुनकर- जो अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं- पार्टी ने संकेत दिया है कि उत्तर बंगाल पार्टी के फोकस में है. बड़ाइक ने 2021 के चुनावों में ऊपरी जिले से टीएमसी को बढ़त हासिल करने में मदद की, जो बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

संयोगवश, अलीपुरद्वार के बीजेपी विधायक सुमन कांजीलाल इस फरवरी में टीएमसी में शामिल हो गए और ऐसा करने वाले वह बीजेपी के छठे विधायक थे.

तीसरे, समीरुल इस्लाम, एक सामाजिक कार्यकर्ता, हावड़ा कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष हैं. वह राज्यसभा में पार्टी का युवा अल्पसंख्यक चेहरा होंगे.

इस्लाम ने दिप्रिंट से कहा, “ममता बनर्जी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं बंगाल के मुद्दों को राज्यसभा में ले जाऊंगा और लोगों की आवाज बनूंगा. यह एक बहुत बड़ा काम है और मैं संविधान को गहराई से पढ़कर इसकी शुरुआत करूंगा.”

तृणमूल की जो सात सीटें खाली होंगी, उनमें से छह- डेरेक’ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, शांता छेत्री, सुष्मिता देव और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य- का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. पार्टी के सातवें नेता गोवा के लुइज़िन्हो फलेरियो ने इस साल अप्रैल में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.

सभी की निगाहें अब इस पर हैं कि बीजेपी किसे नामांकित करती है क्योंकि यह पहली बार होगा जब पार्टी को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा प्रतिनिधि मिलेगा. सातवीं सीट के लिए लड़ाई 24 जुलाई को राज्यसभा के चुनाव के दिन होगी. गुजरात से तीन और सीटें भी खाली हो रही हैं, जिनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर की सीट भी शामिल है.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: UCC शायद जल्द आने वाला है, लेकिन भारत में तलाक अभी भी कई प्रकार से होते हैं


 

share & View comments