scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति'पीएम को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं', राहुल गांधी बोले- उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जलाया

‘पीएम को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं’, राहुल गांधी बोले- उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जलाया

बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल बोले, "आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम मोदी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. जब आपके दिल में देश के लिए प्रेम होता है. और तब यदि देश को चोट लगती है या देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है. आप उदास हो जाते हैं. लेकिन पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसपर एक शब्द नहीं कहा है. ऐसा लगता है कि पीएम मोदी हों या फिर बीजेपी-आरएसएस के लोग उन्हें इसका कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी इंडियन यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में वीडियो संदेश के द्वारा पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा, “आपको आश्चर्य होगा कि देश के पीएम मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के पीएम हैं. उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया है.”

उन्होंने सवाल किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे. इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता.”

लगातार बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल बोले, “आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है. वहीं आरएसएस-बीजेपी चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.”

राहुल ने विपक्षी गठबंधन के बारे में बताते हुए कहा, “विपक्षी गठबंधन ने एक नाम चुना- इंडिया. यह नाम हमारे दिल से निकला था. जैसे ही हमने यह नाम चुना, नरेंद्र मोदी जी ने इंडिया को गाली देना शुरू कर दिया. मोदी जी को इतना घमंड है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द इंडिया को गाली दे रहे हैं.”

आगे कहा, “भारत जोड़ो यात्रा में एक नारा सामने आया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. जहां भी बीजेपी नफरत फैलाएं, आप जाकर वहां मोहब्बत की दुकान खोलिए.”


यह भी पढ़ें: ‘विदेश नीति किसी पार्टी की नहीं होती’, बोले जयशंकर- विपक्ष सुनने को तैयार नहीं, मुझे बहुत बुरा लगा


share & View comments