scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'सरकारें गिराकर बनीं सरकारें लंबी नहीं चलतीं', MP में प्रियंका के खिलाफ FIR पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

‘सरकारें गिराकर बनीं सरकारें लंबी नहीं चलतीं’, MP में प्रियंका के खिलाफ FIR पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी, प्रियंकां गांधी और सोनिया जी बेखौफ हैं. भाजपा हमें जितना दबाने की कोशिश करेगी हम उतनी मजबूती से उभरेंगे."

Text Size:

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की ओर से भ्रष्टाचार को लेकर आरोपों के खिलाफ शिकायत की निंदा करते हुए व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि सरकारें गिराकर भाजपा द्वारा बनाई गई सरकारें ‘लंबे समय तक नहीं चलेंगी’ और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ‘बेखौफ’ हैं.

रॉबर्ट वाड्रा जो कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक्शन से वह आश्चर्यचकित नहीं हैं.

मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रियंका गांधी, राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ और पार्टी नेता अरुण यादव के ‘एक्स’ (ट्विटर) खातों के “हैंडलर्स” के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर उतना ही दबाव बनाया जा रहा है, जितना कि वे उभर रहे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं आश्चचर्यचकित नहीं हूं. यह धारणा पैदा करने का उनका तरीका है. इसी तरह की कर्नाटक में 40 पर्सेंट कमीशन की सरकार थी. उसी तरह यहां (मध्य प्रदेश) है. वे जहां भी सरकार गिराते हैं और अपनी राजनीति चलाते हैं- वह सरकार लंबे समय तक नहीं चलती और लोग विद्रोह कर देते हैं…प्रियंका बेखौफ हैं, राहुल बेखौफ हैं, सोनिया जी बेखौफ हैं, हम जनता की आवाज को सामने रखेंगे…वे कानूनी तौर पर या एजेंसियों के जरिए या किसी अन्य तरीके से हम पर दबाव डालेंगे. लेकिन वे जितना मुझ पर दबाव डालेंगे, हम उतनी मजबूती से उभरेंगे.”

इंदौर पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक बीजेपी पदाधिकारी निमेश पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि ‘एक फर्जी पत्र’ जिसमें शख्स का नाम ज्ञानेंद्र अवस्थी है, इसे सोशल मीडिया पर इस आरोप के साथ फैलाया जा रहा है कि राज्य के ठेकेदारों से 50 पर्सेंट कमीशन मांगा जा रहा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में, एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा है, “मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संगठन ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को एक शिकायती पत्र लिखा है कि उन्हें पेमेंट तभी मिलेगा जब वह 50 प्रतिशत कमीशन राज्य की सरकार को देंगे. मध्य प्रदेश में, बीजेपी अपने ही भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड से आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को हटा दिया, अब मध्य प्रदेश के लोग राज्य में 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को हटा देंगे.”


यह भी पढ़ें : ‘मोदी, अमित शाह जिस स्कूल में पढ़े हैं उसे कांग्रेस ने बनाया था’, खरगे का BJP पर हमला


 

share & View comments