पटनाः लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद सत्तापक्ष के दल विपक्षी दलों पर हमलावर हैं. लोजपा नेता रामविलास पासवान ने बुधवार को सपा, बसपा और राजद जैसी पार्टियों को निशाने पर लिया जिस पर राजद ने पलटवार किया है. आरजेडी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवक्ता मनोज झा ने पासवान के बयान को सरासर अहंकार बताया है.
राजद ने कहा कि वह भूल गये हैं कि वह जब राजनीति में अपनी प्रासंगिकता खो रहे थे तो आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था.
आरजेडी की तरफ से यह प्रतिक्रिया पासवान के उस बयान के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, राजद जैसी पार्टियां 2020 तक अपनी दुकानें बंद कर देंगी. झा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘यह पासवान का सरासर घमंड है और वह इस तथ्य को भूल गए हैं कि वह जब भारतीय राजनीति में अपनी प्रासंगिकता खो रहे थे तो लालू यादव ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया था.
उन्होंने कहा, ‘चुनावी लोकतंत्र में, पार्टियां चुनाव हारती हैं और चुनाव जीतती हैं. यह सब लोगों के हाथों में है लेकिन इस तरह का घमंड शर्मनाक है. इस अहंकार के बावजूद, मैं रामविलास जी से अनुरोध करूंगा कि वे इस तथ्य पर गौर करें कि वह तबाह थे, फिर भी लालू जी ने उन्हें राज्यसभा भेजा ताकि वे प्रासंगिक बने रहें.’
केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपने हमले को जारी रखते हुए, झा ने कहा: ‘ये वे लोग हैं जो तय करते हैं कि किस राजनीतिक दल की क्या स्थिति होगी. मेरा मानना है कि इस तरह के अहंकार के साथ रामविलास जी की और उनकी पसंद की विपक्ष को जरूरत नहीं है. वे खुद ही खत्म हो जाएंगे.’