scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिRJD प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा - 'मोदी को हटाना है', बिहार के सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा – ‘मोदी को हटाना है’, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

नीतीश कुमार के भाजपा को छोड़कर राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने और बिहार में ‘महागठबंधन दो’ सरकार के सत्ता में आने के बाद लालू की यह पहली टिप्पणी है.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की.

लालू प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार को ‘तानाशाह’ करार दिया और वर्ष 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प जताया.

वर्ष 2024 के चुनाव के लिए आगे के रास्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह टिप्पणी की. जनता दल-यूनाइटेड (जद यू) के नेता नीतीश कुमार के भाजपा को छोड़कर राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने और बिहार में ‘महागठबंधन दो’ सरकार के सत्ता में आने के बाद लालू की यह पहली टिप्पणी है.

उन्होंने कहा, ‘हमें तानाशाह सरकार (केंद्र में) को हटाना है। मोदी को हटाना है.’

सरकार बनने के बाद नये महागठबंधन को निशाना बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुशील मोदी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा, ‘झूठा आदमी है। यह सब गलत है.’

बाद में, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने विमान में लालू प्रसाद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘पटना के लिए प्रस्थान.’

गिरने के कारण कई हड्डियों के टूटने की वजह से लालू प्रसाद को जुलाई में यहां एम्स में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। वह यहां अपनी बेटी मीसा के घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे.

भाषा के इनपुट से 


यह भी पढ़ें: ‘हम खौफ में जी रहे हैं, बिलकिस बानो अभी सदमे में’,गुजरात दंगे की पीड़िता को सता रही सुरक्षा की चिंता


share & View comments