scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीति'2024 लोकसभा चुनाव RJD और JMM मिलकर लड़ेंगे'- सोरेन से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव

‘2024 लोकसभा चुनाव RJD और JMM मिलकर लड़ेंगे’- सोरेन से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद शनिवार को भारत लौटेंगे. वो सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने यह घोषणा झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन से रांची में उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद की.

यादव ने कहा, ‘मैंने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और भविष्य की चुनौतियों और आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने के बारे में भी चर्चा की.’

यादव ने आगे कहा कि हमने बिहार में अपनी महागठबंधन सरकार बनाई और बीजेपी को सत्ता से हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी को हटाने के लिए झारखंड में लड़ने के लिए अपने गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी वोट खरीदने की कोशिश कर रही थी और बिहार और महाराष्ट्र में छापेमारी की धमकी दे रही थी.’

यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका मकसद है कि वो सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटाने का काम करें.

उन्होंने कहा, ‘हम 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. मैंने झारखंड आने और पार्टी का काम देखने की योजना बनाई थी लेकिन लालू जी के स्वास्थ्य के कारण हम नहीं कर सके. लालू जी का ट्रांसप्लांट सफल रहा.’

उधर, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद शनिवार को भारत लौटेंगे. वो सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपने पिता को किडनी दी थी, ने ट्विटर पर उनके भारत लौटने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में लालू यादव की सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी.


यह भी पढ़ें: अगले 10 साल में भारत 6.5% की आर्थिक वृद्धि तभी हासिल कर सकता है जब कुछ प्रमुख नीतिगत बदलाव करे


 

share & View comments