scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतितेलंगाना में सबसे धनी उम्मीदवार राजगोपाल की संपत्ति 300 करोड़ रुपये

तेलंगाना में सबसे धनी उम्मीदवार राजगोपाल की संपत्ति 300 करोड़ रुपये

राजगोपाल नलगोंडा जिले के मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Text Size:

हैदराबाद: तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार के. राजगोपाल रेड्डी सबसे धनी उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 300 करोड़ रुपये है.

राजगोपाल नलगोंडा जिले के मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने नामांकन पत्र में शामिल हफलनामे में परिवार की संपत्ति 314 करोड़ रुपये घोषित की है.

पिछले चार साल में उनकी संपत्ति में 371 फीसदी का इजाफा हुआ है. कांग्रेस नेता व कारोबारी राजगोपाल रेड्डी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 66 करोड़ रुपये घोषित की थी.

रेड्डी 2009-2014 के दौरान लोकसभा सदस्य थे और इस समय वह तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य हैं.

उनकी पत्नी के. लक्ष्मी 290 करोड़ रुपये की संपत्ति की स्वामी हैं. वह सुशी इन्फ्रा एंड माइनिंग्र लिमिटेड की निदेशक हैं. हलफनामे के अनुसार, देश के कई राज्यों में कंपनी की परियोजनाएं हैं.

तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) उम्मीदवार मैरी जनार्दन रेड्डी दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने अपने परिवार की संपत्ति 161 करोड़ रुपये घोषित की है, जोकि पिछले चुनाव के दौरान उनके द्वारा घोषित संपत्ति 111 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

मैरी जनार्दन रेड्डी और उनकी पत्नी मैरी जमुना रानी दोनों व्यवसायी हैं और उनकी आय 2017-18 में आठ करोड़ रुपये से अधिक थी, जबकि उनकी आय में पिछले चार साल में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जी. योगानंद तीसरे सबसे धनी उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 146 करोड़ रुपये है. रियल स्टेट कारोबारी योगानंद हैदराबाद के उपनगरीय इलाके के सेरलिंगंपल्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.

वहीं, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) उम्मीदवार नामा नागेश्वर राव इस विधानसभा चुनाव में चौथे सबसे धनी उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 113 करोड़ रुपये है. वह खम्मम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान वह देश में सबसे धनी उम्मीदवारों में शुमार थे, जिन्होंने उस समय अपनी संपत्ति 338 करोड़ रुपये घोषित की थी.

share & View comments